नई दिल्ली:दिल्ली में गुरुवार सुबह बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया. महरौली-बदरपुर, तुगलकाबाद, साकेत, मालवीय नगर इलाकों में बारिश हुई, जिससे बुधवार को लोगों को गर्मी में मिली राहत जारी रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. सुबह का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं 25 से 30 जुलाई तक अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं तुगलकाबाद में एमबी रोड पर जलभराव से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
इससे पहले बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री रहा, जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं हवा में नमी का स्तर 74 से 100 प्रतिशत रहा. मौसम विभाग के अनुसार, सफदरजंग में 36 एमएम, पालम में 19.4 एमएम, लोदी रोड में 25 एमएम, रिज में 27.3 एमएम, आया नगर में 15 एमएम, डीयू में 30 एमएम और पूसा में 7 एमएम बारिश हुई.
एक्यूआई में हुआ सुधार: उधर बारिश के बाद दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में भी सुधार नजर आया. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सुबह 7:15 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 111 दर्ज किया गया. दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में एक्यूआई 156, गुरुग्राम 124, गाजियाबाद में 104, ग्रेटर नोएडा में 103 और नोएडा में 98 दर्ज किया गया.