राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संघ के स्थापना दिवस विजयादशमी पर जयपुर में निकले पथ संचलन, किया गया शस्त्र पूजन - VIJAYADASHAMI

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर करीब 25 स्थान पर पथ संचलन का आयोजन हुआ. साथ ही शस्त्र पूजन भी किया गया.

संघ के स्थापना दिवस पर किया गया शस्त्र पूजन
संघ के स्थापना दिवस पर किया गया शस्त्र पूजन (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 12, 2024, 11:50 AM IST

जयपुर:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस विजयादशमी के अवसर पर राजधानी में करीब 25 स्थान पर पथ संचलन का आयोजन हुआ. प्रत्येक संचलन में करीब 150 से 500 स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरे. वहीं, घोष (आरएसएस का बैंड) की स्वर लहरियों ने शहरवासियों को अपनी ओर आकर्षित किया. इस दौरान विभिन्न मोहल्ला विकास समितियों और सामाजिक संगठनों की ओर से स्वयंसेवकों के पथ संचलन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 6 उत्सवों में से एक विजयादशमी को संघ अपने स्थापना दिवस के रूप में भी मनाता है. शनिवार को जयपुर में करीब 25 स्थानों पर पहले शस्त्र पूजन हुआ, इसके बाद पथ संचलन किया गया. इस दौरान स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में कदम से कदम मिलाते हुए देश में एकता और अखंडता का संदेश देते दिखे. इससे पहले स्वयंसेवकों ने वर्ष भर चलने वाले शारीरिक कार्यक्रम दंड, योग, सूर्य नमस्कार, नियुद्ध और घोष का प्रदर्शन भी किया. कार्यक्रमों में संघ से जुड़े वरिष्ठ प्रचारक और कार्यकर्ताओं ने अपने संबोधन में आतंकवाद, उग्रवाद समेत अन्य देश विरोधी ताकतों से निपटने के लिए समाज को हमेशा तत्पर रहने का संदेश दिया. साथ ही शस्त्र पूजन का महत्व भी बताया.

RSS का पथ संचलन (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें.आरएसएस नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने जयपुर में की शस्त्र पूजा, बोले- जन्म के आधार पर चीजें हमें विभाजित नहीं कर सकती

वहीं, जयपुर के पुराने पौण्ड्रिक नगर का विजयदशमी कार्यक्रम चौगान स्टेडियम में हुआ, जहां मुख्य अतिथि के रूप में गोविंद देव जी मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी और जस्टिस जेके रांका मौजूद रहे. वहीं, विद्या भारती के संगठन मंत्री शिवप्रसाद मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे. यहां मुख्य अतिथियों की ओर से शस्त्र पूजन किया गया. वहीं, शिव प्रसाद ने संघ कार्य को ईश्वरीय कार्य बताते हुए कहा कि सनातन धर्म के बारे में भी बताया. साथ ही कहा कि स्वयंसेवकों का संघ की शाखाओं में शारीरिक और मानसिक विकास होता है. अनुशासन सीखने को मिलता है, जो समाज का विकास करने में भी योगदान देता है. इसके बाद ये संचलन चौगान स्टेडियम से पुरानी बस्ती, गणगौरी बाजार और ब्रह्मपुरी से गुजरा.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्थापना दिवस (ETV Bharat Jaipur)
राजधानी में करीब 25 स्थान पर पथ संचलन (ETV Bharat Jaipur)

इस दौरान स्वयंसेवकों ने घोष से निकली स्वर लहरियों पर अनुशासन के साथ कदम बढ़ाए. स्वयंसेवकों ने आनक (साइड ड्रम), त्रिभुज (ट्रायंगल) वंशी (बांसुरी) शंख (बिगुल) और प्रणव (बॉस ड्रम) के साथ किरण, उदय, श्रीराम, सोनभद्र सहित विभिन्न घोष रचनाओं का वादन भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details