राजनांदगांव:पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को राजनांदगांव पहुंचे. लोकसभा चुनाव में हार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हार जीत तो चुनाव का हिस्सा है. कोई जीत जाता है कोई हार जाता है. बघेल ने कहा कि मुझे 6 लाख 50 हजार के करीब वोट मिले. इतने ज्यादा वोट मिलने का मतबल है कि लोग मुझे पंसद करते हैं. बघेल ने कहा कि ये जरुर है कि मैं हार गया लेकिन हार जीत को लेकर मेरे मन में कोई मलाल नहीं है.
''जनता का आदेश स्वीकार है'':भूपेश बघेल राजनांदगांव के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. विधानसभा स्तरीय आभार कार्यक्रम के मंच से बघेल ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की. महीनों तक मेरे और पार्टी के लिए काम किया. नतीजे जरुर आशा के अनुरुप नहीं आए लेकिन इससे कोई निराशा नहीं है. राजनांदगांव की जनता मुझे पसंद करती है ये मेरे लिए बड़ी बात है. राजनांदगांव लोकसभा सीट पर भूपेश बघेल को संतोष पांडेय ने 44 हजार 441 वोटों के अंतर से शिकस्त दी है.