धौलपुर:आसमान से बरसी राहत की बारिश अब किसानों के लिए आफत बनती जा रही है. जलाशय एवं खेत खलिहान पानी से लबालब भर गए हैं. पिछले 30 घंटे से हो रही बारिश ने धौलपुर जिले को पानी पानी कर दिया. यह बरसात खरीफ फसल के लिए आफत बनकर बरस रही है. खेतों में खड़ी फसल चौपट होने के कगार पर पहुंच गई है. बारिश से किसानों को मवेशी पालने के लिए चारे का भी संकट खड़ा हो गया है.
किसानों ने बताया कि बरसात ने काश्तकारों के सपनों पर पानी फेर दिया है. बाजरा, दलहन, तिलहन, ज्वार,ग्वार मक्का समेत सब्जी की नकद फसलें भी बर्बाद हो रही है. खेतों में 3 फीट तक पानी भर गया. बसेड़ी एवं सैंपऊ उपखंड क्षेत्र के बोरेली, कुनकटा, नगला रायजीत, खेमरी, कान्हा का नगला, सहरोली, फूटे का नगला, रजोरा खुर्द, सेमरा, कैथरी, राजा का नगला, ठाकुर दास का नगला समेत दो दर्जन गांव के खेत जल भराव से तालाब के रूप में तब्दील हो गए हैं. किसानों का कहना है, महंगे खाद बीज डालकर फसल को उगाकर तैयार किया था. लेकिन आसमानी आफत ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है.
पढ़ें: धौलपुर में 200 एमएम रिकॉर्ड बारिश, जानिए फिर कब ऐक्टिव होगा मानसून
चारे पर भी संकट:किसान द्वारिका प्रसाद तोमर ने बताया कि खरीफ फसल तो चौपट हो रही है, साथ में चारा भी बर्बाद हो रहा है. किसानों के पास फसल के अलावा आजीविका का दूसरा जरिया मवेशी पालन रह जाता है, लेकिन चार बर्बाद होने से मवेशी पालन में भी संकट का सामना करना पड़ रहा है.