झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सदर अस्पताल के आसपास जलजमाव! डेंगू के कई मरीज भर्ती, बाहर मच्छरों का डेरा - Waterlogging in Sadar Hospital - WATERLOGGING IN SADAR HOSPITAL

Khunti Sadar Hospital. जिले के सदर अस्पताल में कई डेंगू के मरीज भर्ती हैं और इसी अस्पताल परिसर के आसपास जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. जिसके चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है.

Waterlogging problem around Khunti Sadar Hospital
सदर अस्पताल के बाहर जलजमाव (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 1, 2024, 4:28 PM IST

खूंटी: जिले का एकमात्र सदर अस्पताल के आसपास जलजमाव की समस्या बनी हुई है. जलजमाव होने के कारण मच्छरों ने अपना डेरा जमा लिया है. हैरानी की बात है कि इसी अस्पताल में कई डेंगू के मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं. ऐसे में डेंगू के मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है. इधर, सिविल सर्जन का भी मानना है कि परेशानी तो है लेकिन क्या करें.

संवाददाता सोनू अंसारी की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

खूंटी सदर अस्पताल में डेंगू मरीज समेत अन्य बीमारी से पीड़ित मरीज भर्ती किए गए हैं. लेकिन सदर अस्पताल का परिसर खुद ही बीमार हालात पर है. अस्पताल के बाहर बारिश के पानी से लगातार जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. जलजमाव के कारण लोग कीचड़ के साथ प्रवेश कर जाते हैं. इससे सदर अस्पताल की साफ सफाई भी बाधित होती है और मच्छरों का प्रकोप भी बढता जा रहा है.

सिविल सर्जन नागेश्वर मांझी का कहना है कि आम जनता को भी अस्पताल की स्वच्छता का ध्यान रखना होगा. कीचड़ लगे जूता चप्पल से अस्पताल में दाखिल होने से गंदगी फैलती है और बीमारियों को बढ़ावा मिलता है. सफाईकर्मी अस्पताल की सफाई करते हैं लेकिन दिनभर मरीजों के परिजनों का आना-जाना लगा रहता है.

ऐसे में अस्पताल को स्वच्छ रखना मुश्किल होता है. उन्होंने बताया कि यहां की स्थिति को देखते हुए उन्होंने जनता से अपील की है कि यहां साफ सफाई रखने में आप लोग भी मदद करें. जिससे मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी और बीमारी को फैलने से रोका जा सकेगा.

ये भी पढ़ें:बोकारो और गढ़वा में मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज मिलने से कोडरमा में अलर्ट, घर-घर सर्वे कर किया जा रहा जागरूक

ये भी पढ़ें:खूंटी शहरी क्षेत्र में डेंगू के मामले में वृद्धि, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या, अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details