खूंटी: जिले का एकमात्र सदर अस्पताल के आसपास जलजमाव की समस्या बनी हुई है. जलजमाव होने के कारण मच्छरों ने अपना डेरा जमा लिया है. हैरानी की बात है कि इसी अस्पताल में कई डेंगू के मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं. ऐसे में डेंगू के मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है. इधर, सिविल सर्जन का भी मानना है कि परेशानी तो है लेकिन क्या करें.
खूंटी सदर अस्पताल में डेंगू मरीज समेत अन्य बीमारी से पीड़ित मरीज भर्ती किए गए हैं. लेकिन सदर अस्पताल का परिसर खुद ही बीमार हालात पर है. अस्पताल के बाहर बारिश के पानी से लगातार जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. जलजमाव के कारण लोग कीचड़ के साथ प्रवेश कर जाते हैं. इससे सदर अस्पताल की साफ सफाई भी बाधित होती है और मच्छरों का प्रकोप भी बढता जा रहा है.
सिविल सर्जन नागेश्वर मांझी का कहना है कि आम जनता को भी अस्पताल की स्वच्छता का ध्यान रखना होगा. कीचड़ लगे जूता चप्पल से अस्पताल में दाखिल होने से गंदगी फैलती है और बीमारियों को बढ़ावा मिलता है. सफाईकर्मी अस्पताल की सफाई करते हैं लेकिन दिनभर मरीजों के परिजनों का आना-जाना लगा रहता है.