देहरादून:पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. जगह-जगह जलभराव और भूस्खलन की समस्याएं सामने आ रही है. इसी कड़ी में दून में कुछ ही देर की बारिश से विजय पार्क जैसे पॉश इलाकों में पानी घुस गया है. आलम ये रहा कि सोफा और बेड समेत तमाम बेशकीमती सामान पानी में तैरता नजर आया. वहीं, बीते दिन हुई बारिश से पौंधा की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह से वॉश आउट हो गई.
बारिश से पॉश इलाके जलमग्न:बता दें कि पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भीषण गर्मी के बाद पिछले 24 घंटे में देहरादून के आसपास भारी बारिश हुई है. भारी बारिश से तापमान में कोई खास गिरावट देखने को नहीं मिली, लेकिन थोड़ी देर की बारिश से शहर के कई पॉश इलाके जलमग्न हो गए. देहरादून के सबसे वीआईपी वार्ड माने जाने वाले विजय पार्क कॉलोनी स्थित आलीशान घरों में जल भराव देखने को मिला है.
10 से 11 परिवारों के घरों में घुसा पानी:विजय पार्क कॉलोनी की पार्षद अमिता सिंह ने बताया कि कल रात हुई बारिश से विजय पार्क के लेन नंबर 11 में जलभराव हो गया है. लोगों के घरों में पानी भर गया है. इस जलभराव से करीब 10 से 11 परिवार प्रभावित हुए हैं. उन्होंने बताया कि पूरी लेन में जल निकासी न होने की वजह से जलभराव हुआ है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पटवारी और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कॉलोनी में वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए.