धौलपुर. जिले में बुधवार दोपहर के बाद शुरू हुई बारिश का दौर रात भर जारी रहा है. लगातार हुई बारिश ने धौलपुर शहर को पानी- पानी कर दिया है. शहर के प्रमुख बाजार तालाब के रूप में तब्दील हो गए हैं. लोगों के घरों में पानी घुसने तक की नौबत आ गई है. नाले और नालियां बंद होने के कारण नगर परिषद की व्यवस्थाओं की भी पोल खुल गई है. लोगों में नगर परिषद के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है. मानसून की पहली बारिश से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली है. वहीं किसानों के लिए बारिश अमृत बनकर बरसी है.
पिछले एक महीने से जिले में भीषण गर्मी का दौर देखा जा रहा था. बुधवार दोपहर के बाद मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. बादलों में लुकाछुपी के बाद झमाझम बरसात का दौर शुरू हो गया. बुधवार हुई झमाझम बारिश की वजह से शहर का हरदेव नगर, जगन तिराहा, फददी चौराहा, दशहरा रोड, नगर परिषद मार्ग बरसाती पानी से तालाब के रूप में बदल गए. सड़कों पर घुटनों तक पानी होने की वजह से वाहन चालक और राहगीर खासे परेशान रहे.