शिवहर: बिहार में बारिश से हर जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. ऐसा ही नजारा शिवहर में देखने को मिला. इन दिनों यहां बारिश की वजह से शहर के सरकारी स्कूल स्विमिंग पूल में तब्दील हो गए हैं. लगातार तेज बारिश के कारण शिवहर के राजकीय मध्य विद्यालय सुंदरपुर खरौना में जलजमाव की स्थिति है. बच्चे स्कूल पहुंचे तो उन्हें स्कूल परिसर में 3 फीट से अधिक पानी भरा हुआ मिला लेकिन बच्चों ने इस मुश्किल वक्त को भी अपनी मस्ती से आसन बना दिया.
स्कूल में लगा घुटनों तक पानी: बारिश के बीच विद्यालय में शिक्षक भी मौजूद रहते हैं लेकिन स्कूल में पानी जमा होने से बैठने की जगह तो दूर खड़े होने की जगह भी नहीं है. ऐसे हालात में बच्चों को पढ़ाई में काफी कठिनाईयों का सामना करना पर रहा है. सरकारी स्कूल स्विमिंग पुल जैसे नजर आ रहे हैं. शहर के वार्ड नंबर 25 सुंदरपुर खौरौना के राजकीय मध्य विद्यालय में भी लबालब पानी भर गया. क्लास रूम में भी घुटना तक पानी आ गया है.
बच्चों की मस्ती की पाठशाला: विद्यालय में बारिश का पानी घुसने के बाद वहां मौजूद बच्चों ने अपने स्कूल को ही मस्ती की पाठशाला बना दी. इस दौरान बच्चे बारिश के पानी में कूद-कूदकर नहाते हुए दिखाई दिए. शिक्षक उन्हें रोकते हुए नजर आए, लेकिन बच्चे अपने खेल में मग्न दिखे. इधर, स्कूल परिसर में जलजमाव की स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों का कहना है कि एक तरफ शिक्षा विभाग बच्चों को 'स्कूल चले हम' का नारा दे रहा है तो वहीं स्कूलों के बदतर इंतजाम शिक्षा व्यवस्था पर ग्रहण लगा रहा है.
वरिष्ठ अधिकारियों ने नहीं लिया एक्शन: विद्यालय परिसर में जलजमाव की समस्या के बारे में विद्यालय के छात्र दीपतानशु कुमार का कहना है कि विद्यालय परिसर में पानी होने से काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है और पढ़ाई भी नहीं हो पाती है.
"बरसात के दिनों मे घुटने से ऊपर तक पानी लगने से कपड़े भींग जाते है, जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है. स्कूल आने में भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है."-दीपतानशु कुमार, छात्र