चरखी दादरीः हरियाणा के चरखी दादरी शहर के कई इलाके में लोग दूषित जलभराव से परेशान हैं. इससे घरों के सामने जलभराव की समस्या बनी हुई है. समस्या का सबसे ज्यादा असर दादरी शहर के रविदास नगर, डाबरा कॉलाेनी, लोहारू चौक सहित आसपास के इलाकों में है. समस्या के बारे में स्थानीय लोग कई बार प्रशासनिक अधिकारी, जनस्वास्थ्य विभाग और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं लेकिन आश्वासन के सिवा स्थानीय लोगों को कुछ नहीं मिला. इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय लोगों ने रोष जताते हुए कहा कि उनके घरों के सामने जलभराव होने के कारण वे घरों से बाहर नहीं निकल नहीं पा रहे हैं. मजबूरी में मोहल्ले के 15 से ज्यादा परिवार पलायन कर चुके हैं. कई परिवार पलायन की तैयारी में हैं.
पानी का सड़क पर जमाव :स्थानीय निवासी नवीन कुमार ने बताया कि बारिश के साथ-साथ सीवरेज के पानी का सड़क पर जमाव हो जाता है. बार-बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी देने के बाद भी उनकी सुध नहीं ली जा रही है. जलजमाव के कारण पीने का पानी भी दूषित हो चुका है. मोहल्ले के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. नवीन कुमार ने बताया कि जल्द समाधान नहीं हुआ तो मेरे जैसे कई परिवार पलायन करने पर मजबूर होंगे.