हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी की कई कॉलोनियां बनी "नर्क", पलायन को मजबूर हो रहे लोग, जानिए क्या है वजह ? - CHARKHI DADRI WATERLOGGING PROBLEM

चरखी दादरी में बारिश और सिवरेज का पानी का निकास नहीं होने के कारण आम पलायन करने को मजबूर हैं.

Waterlogging in Charkhi Dadri
चरखी दादरी में जल जमाव की समस्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 29, 2024, 7:06 PM IST

चरखी दादरीः हरियाणा के चरखी दादरी शहर के कई इलाके में लोग दूषित जलभराव से परेशान हैं. इससे घरों के सामने जलभराव की समस्या बनी हुई है. समस्या का सबसे ज्यादा असर दादरी शहर के रविदास नगर, डाबरा कॉलाेनी, लोहारू चौक सहित आसपास के इलाकों में है. समस्या के बारे में स्थानीय लोग कई बार प्रशासनिक अधिकारी, जनस्वास्थ्य विभाग और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं लेकिन आश्वासन के सिवा स्थानीय लोगों को कुछ नहीं मिला. इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय लोगों ने रोष जताते हुए कहा कि उनके घरों के सामने जलभराव होने के कारण वे घरों से बाहर नहीं निकल नहीं पा रहे हैं. मजबूरी में मोहल्ले के 15 से ज्यादा परिवार पलायन कर चुके हैं. कई परिवार पलायन की तैयारी में हैं.

चरखी दादरी में जलभराव से समस्या (Etv Bharat)

पानी का सड़क पर जमाव :स्थानीय निवासी नवीन कुमार ने बताया कि बारिश के साथ-साथ सीवरेज के पानी का सड़क पर जमाव हो जाता है. बार-बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी देने के बाद भी उनकी सुध नहीं ली जा रही है. जलजमाव के कारण पीने का पानी भी दूषित हो चुका है. मोहल्ले के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. नवीन कुमार ने बताया कि जल्द समाधान नहीं हुआ तो मेरे जैसे कई परिवार पलायन करने पर मजबूर होंगे.

चरखी दादरी में जलभराव से समस्या (Etv Bharat)



आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला :स्थानीय निवासी सोहना देवी ने कहा कि शुक्रवार को हुई बारिश के चलते रविदास नगर, डाबरा कॉलाेनी, लोहारू चौक सहित आसपास के इलाके में दूषित जलभराव की समस्या गंभीर हो गई है. बार-बार प्रशासनिक अधिकारियों और नेताओं से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन कोई स्थाई हल नहीं निकल पा रहा है. हर बार आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. नेता सब खाली वोट मांगने के लिए आते हैं. समस्याओं का वे समाधान नहीं करते हैं.

चरखी दादरी में जलभराव से समस्या (Etv Bharat)
चरखी दादरी में जलभराव से समस्या (Etv Bharat)
चरखी दादरी में जलभराव से समस्या (Etv Bharat)
चरखी दादरी में जलभराव से समस्या (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें

चरखी दादरी में भारी बारिश और ओलावृष्टि से रबी की फसलों को नुकसान, किसानों ने की मुआवजे की मांग - RABI CROP DAMAGED DUE TO RAIN

ABOUT THE AUTHOR

...view details