उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में जिंदा जला जलकल कर्मचारी, हीटर जलाकर सो रहा था, कंबल में लगी आग - WATER WORKER BURNT ALIVE

जीवनी मंडी स्थित आगरा जल संस्थान में गुरुवार रात हादसा. ठंड से बचने के लिए जलाया था हीटर.

हीटर से जिंदा जला जलकलकर्मी.
हीटर से जिंदा जला जलकलकर्मी. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 11 hours ago

आगरा :जीवनी मंडी स्थित आगरा जल संस्थान (वॉटर वर्क्स) में गुरुवार रात एक जलकल कर्मी जिंदा जल गया. जलकल कर्मी रात में हीटर जलाने के बाद कंबल ओढ़कर सो रहा था. देर रात हीटर से कंबल में आग लग गई. इससे वह जिंदा जल गया. सूचना मिलने के बाद छत्ता थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने परिजनों के पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

छत्ता थाना क्षेत्र के जीवनी मंडी में वॉटर वर्क्स है. गुरुवार रात जलकल कर्मी सीताराम कनौजिया की ड्यूटी थी. बताया जा रहा कि सीताराम ने गुरुवार रात सर्दी से बचाव के लिए हीटर जलाया था. पास में ही वह कंबल ओढ़कर सो गया था. इसके बाद रात में किसी समय कंबल में आग लग गई. इससे सीताराम जिंदा जल गया.

छत्ता पुलिस के अनुसार देर रात करीब तीन बजे वॉटर वर्क्स में एक आदमी के जिंदा जलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचने पर जलकल कर्मी सीताराम मृत मिले. आशंका है कि रात में सोते समय हीटर से किसी तरह से कंबल में आग लगी थी. गहरी नींद में होने की वजह से सीताराम कंबल से नहीं निकल पाए और जिंदा जल गए. इसके बाद जलकल कर्मचारी सीताराम के परिजनों को सूचना दी गई.

छत्ता थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि परिजनों के पहुंचने पर सीताराम का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. प्राथमिक जांच में इलेक्ट्रिक हीटर से आग लगने की बात सामने आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की असली सामने आएगी. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : गैस किट लगी कार में ब्रेक लगाते ही लगी भीषण आग, स्टील कंपनी का कर्मचारी जिंदा जला, पत्नी बेटा और चालक झुलसे - car fire

यह भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details