छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में पलक झपकते ही पानी की टंकी हो गई धड़ाम, जानिए कैसे गिरी टंकी ? - Water tank demolished in Raipur

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पलक झपकते ही पानी की टंकी गिर गई. यह टंकी रायपुर के शासकीय स्कूल में स्थित है. इसे प्रशासन ने गिराया है. आखिर क्या वजह है कि इस टंकी को गिराया गया.

WATER TANK DEMOLISHED IN RAIPUR
रायपुर में टंकी हुई धड़ाम (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 4, 2024, 8:11 PM IST

रायपुर में टंकी गिराने की कार्रवाई (ETV BHARAT)

रायपुर: रायपुर के शासकीय स्कूल में स्थित पानी की टंकी को बारूद से गिराया गया. टंकी को जमींदोज करने की कार्रवाई रविवार को की गई. इसे बारूद से ब्लास्ट कर गिराया गया है. इसके लिए करीब दो किलो डायनामाइट का इस्तेमाल किया है. रायपुर नगर निगम की टीम ने इस कारनामे को अंजाम दिया है. टंकी काफी जर्जर स्थिति में आ गई थी इसलिए इसे गिराने की कार्रवाई की गई.

टंकी गिराने से पहले क्षेत्र को कराया गया खाली: टंकी गिराने से पहले क्षेत्र को खाली कराया गया. रायपुर नगर निगम जोन क्रमांक 9 की टीम इसमें शामिल रही. रायपुर नगर निगम के कर्मियों ने बताया कि धरसीवा के स्कूल में स्थित इस टंकी की हालत बेहद खस्ता हो गई थी. कभी भी हादसा हो सकता था. इसलिए इस टंकी को गिराने की कार्रवाई की गई.

"यह काफी पुरानी पानी की टंकी थी. इसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था और जर्जर होने की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था. इसलिए इस पानी की टंकी को ड्रिलिंग और ब्लास्टिंग इंजीनियर ने बारूद लगाकर गिरा दिया है. जिससे आने वाले समय में किसी तरह की घटना दुर्घटना न हो": रायपुर नगर निगम

टंकी को ब्लास्ट से गिराने के लिए बुलाए गए एक्सपर्ट: टंकी को ब्लास्ट से गिराने के लिए एक्सपर्ट को बुलाया गया. उसके बाद जर्जर हो चुकी पानी की टंकी को डायनामाइट से ब्लास्ट कर गिरा दिया गया. इस दौरान किसी तरह की असुविधा या हादसा ना हो उसके लिए पानी की टंकी के आसपास आवाजाही कुछ देर के लिए रोक दी गई थी. इलाके को खाली करा लिया गया था.

छत्तीसगढ़ में वार्ड परिसीमन पर घमासान, कांग्रेस की आपत्ति, भाजपा का सवाल 'किसे बचाना चाहती है कांग्रेस'

रायपुर में सड़क चौड़ीकरण को लेकर महापौर की सरकार को चेतावनी, मीनल चौबे ने कहा- "कांग्रेस सरकार में क्या सो रहे थे"

ABOUT THE AUTHOR

...view details