दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के इन इलाकों में दो दिन पानी की होगी किल्लत, जल बोर्ड ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर - delhi jal board

Water supply will be affected: दिल्ली में शुक्रवार और शनिवार को कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड ने इसे लेकर एक टोल फ्री नंबर जारी किया है, जिससे लोग पानी का टैंकर मंगा सकते हैं.

water supply will be affected
water supply will be affected

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 16, 2024, 10:33 AM IST

नई दिल्ली: दिल्लीवासियों को एक बार फिर जल संकट का सामना करना पड़ेगा. दरअसल दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है कि 16-17 फरवरी को दिल्ली के कुछ इलाकों में मरम्मत कार्य और अंडर ग्राउंड जलाशय की सफाई की वजह से पानी की आपूर्ति नहीं होगी. इसके चलते इन इलाकों में रहने वाले लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ सकता है. लोगों से अपील की गई है की जरूरत के अनुसार पहले से ही पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण कर लें. वहीं दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर लोगों के अनुरोध पर उपलब्ध रहेंगे, जिसके लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर कर सकते हैं.

इसमें ख्याला फेज वन में अंडरग्राउंड जलाशय की मरम्मत के कारण 16 फरवरी सुबह 9 बजे से 17 फरवरी दोपहर 3 बजे तक कई इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. इससे पीतमपुरा, मोती नगर, टैगोर गार्डन, शकूरपुर, चांद नगर, सुभाष नगर, कृष्णा पुरी, गणेश नगर, मानसरोवर गार्डन, हरी नगर, सरस्वती गार्डन, करमपुरा, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, तिहाड़ गांव, शारदा पुरी, मोती नगर, रानी बाग, ख्याला गांव, रमेश नगर और राजा गार्डन सहित कई इलाकों में रहने वाले लोगों को अपनी जरूरत के अनुसार पहले से पानी का भंडारण करना होगा.

दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि, दिल्ली मेट्रो रेल द्वारा बुराड़ी मेट्रो स्टेशन पर 700 मिलीमीटर व्यास वाली पानी की पाइपलाइन का इंटर कनेक्शन का काम किया जाना है. इसी के चलते पानी की सप्लाई प्रभावित होगी. इससे मुख्यत: बुराड़ी, एकता कालोनी, गढ़ी, प्रेम नगर, हरिजन बस्ती, बाबा कॉलोनी, संत नगर, लक्ष्मी विहार, तोमर कॉलोनी, कौशिक एनक्लेव, कादीपुर वार्ड के सभी गांव, नगली पूना, स्वरूप विहार प्रभावित होंगे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली एनसीआर में धूप निकलने से अधिकतम तापमान में हुई वृद्धि, इस दिन है बारिश की संभावना

इसके अलावा नत्थूपुरा कॉलोनी, मुकुंदपुर गांव, मखमलपुर गांव, जहांगीरपुरी पुनर्वास, जे जे कालोनी, मुकुंदपुर भाग 1 एवं भाग 2, संत नगर, जनता विहार, कमालपुर माजरा, अजीत विहार, हरदेव नगर, दर्शन विहार, जगतपुर, हनुमान कुंज और सुरेंद्र कॉलोनी के कई इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. बता दें कि दिल्ली में पिछले कुछ समय से पाइप लाइन की मरम्मत, जलाशय की सफाई और यमुना में अमोनिया बढ़ाने के कारण दिल्ली वासियों को लगातार जल संकट का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली जल बोर्ड कंट्रोल रूम नंबर- 01123537879, 23538495, 23634469

टोल फ्री नंबर- 1916

यह भी पढ़ें-जेएनयू छात्रसंघ चुनाव मामला: डीओएस द्वारा स्कूल जनरल बॉडी मीटिंग की नहीं दी गई स्वीकृति, तो छात्र करेंगे हड़ताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details