देवघर: जिले के मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के करौं प्रखंड के कई गांव में इन दिनों पानी की सप्लाई बंद है. इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर करौं प्रखंड के रानीडीह गांव के लोगों को जलसंकट से अधिक जूझना पड़ रहा है.
सड़क निर्माण के दौरान पानी की पाइप क्षतिग्रस्त
दरअसल करौं प्रखंड के अंचल कार्यालय के पास पीडब्ल्यूडी (सड़क निर्माण विभाग) के द्वारा रोड कंस्ट्रक्शन का कार्य कराया जा रहा था. रोड बनाने के दौरान पानी की पाइप क्षतिग्रस्त हो गई है, लेकिन विभाग ने इसको लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया और टूटी हुई पाइप के ऊपर ही सड़क का निर्माण करा दिया. इसके बाद इलाके के कई गांव में पानी की सप्लाई बंद हो गई है.
पीडब्ल्यूडी और पीएचडी विभाग आमने-सामने
लोगों ने जब मामले की शिकायत जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से की तो उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी के रोड कंस्ट्रक्शन विभाग के द्वारा पाइप क्षतिग्रस्त किया गया है तो उन्हीं के द्वारा बनाया भी जाएगा. वहीं रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के पदाधिकारियों का कहना है कि उनका काम सड़क निर्माण करने का है. यदि इस दौरान पानी की पाइप क्षतिग्रस्त हुई है तो उसे बनाने की जिम्मेदारी जल संसाधन विभाग की है.
करौं प्रखंड के ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी
ऐसे में अब करौं प्रखंड के लोगों की परेशानी बढ़ गई है. लोगों को यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर वह अपनी शिकायत लेकर कहां जाएं. स्थानीय लोगों ने कहा कि पानी का सप्लाई बंद होने के कारण दूर-दराज से पीने का पानी ढोकर लाते हैं. वहीं कई बार मजबूरी में पानी खरीदना भी पड़ रहा है.