दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में एक बार फिर हो सकती है सप्लाई ठप; इन इलाकों में अगले दो दिन तक नहीं आएगा पानी - DELHI WATER SUPPLY

DELHI WATER SUPPLY INFORMATION : दिल्ली में दक्षिण पूर्वी दिल्ली के ओखला और उसके आसपास के इलाकों में 11 सितंबर की शाम और 12 सितंबर की सुबह पानी की सप्लाई नहीं होगी. दिल्ली जल बोर्ड द्वारा दी गई सूचना में बताया गया है कि ओखला स्टाफ क्वार्टर, होली फैमिली हॉस्पिटल सी- लाल चौक, हरी नगर, हरकेश नगर और आसपास के इलाके पानी की किल्लत से प्रभावित होंगे.

दिल्ली में इन इलाकों में अगले दो दिन रह सकती है पानी की किल्लत
दिल्ली में इन इलाकों में अगले दो दिन रह सकती है पानी की किल्लत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 10, 2024, 1:06 PM IST

Updated : Sep 10, 2024, 3:27 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में फिर एक बार पानी आपूर्ति ठप हो सकती है. दिल्ली वासियों को दो दिन पानी की किल्लत से दो चार होना पड़ सकता है. दरअसल दिल्ली जल बोर्ड डीजेबी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्वी दिल्ली के ओखला और उसके आसपास के इलाकों में 11 सितंबर की शाम और 12 सितंबर की सुबह पानी की सप्लाई नहीं होगी. दिल्ली जल बोर्ड के एक बयान में कहा गया है कि प्रभावित इलाकों में ओखला स्टाफ क्वार्टर, होली फैमिली हॉस्पिटल सी- लाल चौक, हरी नगर, हरकेश नगर और आसपास के इलाके शामिल है.

दरअसल बीते मई-जून के महीने में दिल्ली को भीषण जल संकट का सामना करना पड़ा था. तब दिल्ली जल बोर्ड ने ऐलान किया था कि जितने इलाकों में सुबह शाम पानी की सप्लाई आती है, वहां हालात समान्य होने तक अब सिर्फ एक ही टाइम पानी आएगा. साथ ही लोगों से पानी की बर्बाद ना करने की अपील भी की गई थी. जल बोर्ड द्वारा पानी की बर्बादी रोकने के लिए दूसरी टीम की तैनाती की गई थी. ये टीम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में घूमती थी और पानी बर्बाद करने वालों पर 2000 का जुर्माना भी लगाया जाता था.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में जल संकटः ना ग्राउंड ज़ीरो पर होमवर्क, ना सूखे तालाबों की खबर, जानिए- सरकार और सिस्टम कहां फेल? -
दरअसल पाइपलाइन के रखरखाव के चलते सी लाल चौक, ओखला इंडस्ट्रियल एरिया फेस सेकंड, की आउटलेट लाइन पर 500 मिमी की इंस्टॉलेशन 11 सितंबर को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक होने का प्रस्ताव है. दिल्ली जल बोर्ड ने प्रभावित इलाकों के निवासियों को पहले से ही पर्याप्त पानी जमा करने की सलाह दी है. इसमें कहा गया कि केंद्रीय कंट्रोल रूम से पानी के टैंकरों का अनुरोध किया जा सकता है यानी कि अगर पानी की जरूरत पड़ती है तो टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा सकती है.

ये भी पढ़ें :हरियाणा ने नहीं छोड़ा यमुना में अतिरिक्त पानी तो आधी दिल्ली में जलापूर्ति हो जाएगी ठप

Last Updated : Sep 10, 2024, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details