मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:भीषण गर्मी में इन दिनों कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत लोगों को झेलनी पड़ रही है. इस बीच एमसीबी जिले के कई क्षेत्रों में लोगों को पेयजल के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है. जिले की नगर पंचायत खोंगापानी में इन दिनों पानी की समस्या बनी हुई है. आलम यह है कि नगर पंचायत के कई वार्डों के लोग झिरिया का पानी पीने को मजबूर हैं. इसके अलावा नहाने के साथ ही अन्य निस्तारी के लिए इन लोगों को सूखता कीचड़नुमा तालाब का उपयोग करना पड़ रहा है.
कई वार्डों में पानी की किल्लत: दरअसल, एमसीबी जिले के कई वार्डों में ये समस्या है. वार्ड नंबर 6,7 और 13 नंबर वार्ड में सुबह से पानी के लिए अपने बच्चों के साथ पूरा परिवार जद्दोजहद करता है. यहां के लोग दो किलोमीटर तक पैदल चलकर तपती धूप में पानी लाते हैं. पार्षद ने गर्मी से पहले ही नगर पंचायत के सीएमओ को समस्या से अवगत कराया था. साथ ही समस्या का समाधान भी बताया, हालांकि सीएमओ ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. इस कारण कई वार्डो के लोगों को परेशानी हो रही है.