प्रभारी मंत्री सुरेश सिंह रावत (ETV Bharat Bharatpur) भरतपुर :जल संसाधन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश सिंह रावत ने गुरुवार को भरतपुर और डीग जिलों का दौरा किया. उन्होंने दोनों जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर बजट घोषणाओं के तहत कराए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की. साथ ही भरतपुर और डीग जिलों में भारी बरसात से हुई फसल खराबे की गिरदावरी के निर्देश दिए. मंत्री रावत ने बैठक के बाद भरतपुर शहर के जल भराव क्षेत्र का दौरा किया और जल निकासी के निर्देश दिए.
प्रभारी मंत्री सुरेश सिंह रावत ने भरतपुर व डीग कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित कर बजट घोषणाओं के तहत कराए जाने वाले कार्यों के लिए भूमि आवंटन, वर्षा एवं अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों, स्कूलों एवं अस्पतालों की मरम्मत के प्रस्ताव जिले द्वारा तैयार कर राज्य स्तर पर स्वीकृति के लिए भेजने की स्थिति की समीक्षा की. साथ ही एनिकट, नहरों एवं अन्य सरकारी सम्पत्तियों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजने की भी समीक्षा की.
पढ़ें: धौलपुर में बोले जिला प्रभारी मंत्री, 'बजट घोषणाओं को धरातल पर लागू कर प्रदेश को बनाएंगे नंबर वन'
मंत्री रावत ने कहा कि बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण कई इलाकों में फसलें बर्बादी के कगार पर हैं. उन्होंने किसानों को राहत देने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों को अतिवृष्टि वाले सभी क्षेत्रों की गिरदावरी रिपोर्ट तैयार कर मुहैया करने के निर्देश दिए. डीग में बैठक के दौरान मंत्री रावत ने बताया कि जिले के 10 प्रकरण के लिए भूमि आवंटन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है और 13 प्रकरण के आवंटन शेष हैं, जिन्हें जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा.
किया शहर का दौरा:प्रभारी मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बैठक के बाद भरतपुर शहर के जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया. शहर के सुजान गंगा नहर, मंशा मंदिर के पास, चांदपोल क्षेत्र में पहुंचकर जल निकासी व्यवस्था को देखा. साथ ही जिला कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों को जल निकासी के उचित इंतजाम करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.