जयपुर/रेनवाल: रक्षाबंधन त्योहार पर इस बार भारतीय डाक विभाग ने वाटर प्रूफ लिफाफा पेश किया है. इससे भीगने पर भी राखियों को सुरक्षित रखा जा सकेगा. डाक विभाग रक्षाबंधन पर दूर स्थानों पर राखी भेजने के लिए तीन प्रकार के विशेष राखी लिफाफे लॉन्च किए हैं, जिनमें वाटर प्रूफ लिफाफा भी शामिल है. राखी भेजने के लिए वाटर प्रूफ लिफाफे व राखी बॉक्स डाकघर में उपलब्ध हैं.
गत्ते का अनूठा बॉक्स: डाक विभाग ने इस बार रक्षाबंधन पर्व के लिए गत्ते का बॉक्स जारी किया है. छह गुना बारह की साइज के एक बॉक्स में राखी के साथ छोटा उपहार भी भेजा जा सकेगा. इस बॉक्स की कीमत 30 रुपए है. इसमें राखी व उपहार रख कर भेजने वाले इसे पारदर्शी टेप से भी कवर कर सकते हैं. कूरियर कंपनियों की मनमानी पर लगाम लगाने एवं राखी के साथ उपहार भेजने की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए ऐसा किया गया है.
पढ़ें:पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए डाक विभाग कर रहा घर-घर कर रहा सर्वे