गया : बिहार के गया में पहले वाटर एटीएम का शुभारंभ किया गया है. मगध प्रमंडल आयुक्त कार्यालय परिसर में इसकी शुरुआत की गई. मगध प्रमंडल आयुक्त मयंक बड़बड़े ने इसका शुभारंभ किया. यह गया शहर का पहला वाटर एटीएम है, जिससे क्यू आर कोड को स्कैन कर या आरएफआईडी कार्ड यानी एटीएम कार्ड तथा सिक्का डालकर अपनी आवश्यकता अनुसार शुद्ध एवं ठंडा पानी लोग पा सकेंगे. मतलब लोग इस गर्मी में ठंडे का अहसास ले सकते हैं.
गया शहर में पहले वाटर एटीएम की हुई शुरुआत :यह सुविधा 24 घंटे और सातों दिन उपलब्ध रहेगी. इससे ग्रामीण क्षेत्र से गया शहर को आने वाले लोगों को खास सुविधा मिलेगी. जहां उन्हें 1 लीटर का बोतल वाला पानी 20 रूपए में खरीदना पड़ता है, लेकिन इस वाटर एटीएम के खुलने से उन्हें 1 लीटर पानी मात्र 3 रूपए में ही कार्यालय परिसर के अंदर मिल जाएगा. इस वाटर एटीएम के उपयोग से प्रदूषण नियंत्रण में भी मदद मिलेगी.
प्रदूषण नियंत्रण में मिलेगी मदद :इस वाटर एटीएम के उपयोग से प्रदूषण नियंत्रण में भी मदद मिलेगी. क्योंकि यह वाटर एटीएम जीरो वेस्टेज सिद्धांत पर काम करता है और गुणवत्ता की जांच लेबोरेटरी के द्वारा की जाती है. यह वाटर एटीएम एमडीए फूड एवं एंड बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा लगाया गया है. यह शहर का लाइसेंसी आरओ प्लांट है. एमडीए फूड एवं बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड शहर में आरओ वाटर का सप्लायर है, जिसे सेंट्रल ग्राउंडवाटर बोर्ड एवं बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रमाणित किया गया है. इसे पानी बेचने का अधिकृत लाइसेंस एफएसएसएआई द्वारा भी जारी है.