दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के इन इलाकों में कल नहीं आएगा पानी, पहले से कर लें अपना इंतजाम - WATER OUTAGE IN DELHI

दिल्ली जल बोर्ड ने प्रभावित क्षेत्रों के लोगो से अपील की है कि वे इस दौरान जल संचय करें और पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करें.

Etv Bharat
दिल्ली में पानी किल्लत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 10, 2024, 9:26 AM IST

Updated : Dec 11, 2024, 7:04 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में इन दिनों कई इलाकों में पानी की किल्लत देखी जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार, 12 दिसंबर को भी पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है. अधिकारियों की तरफ से कहा गया है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा चलाए जा रहे कार्य के कारण दिल्ली के कई इलाकों के लोगों के घरों में पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली जल बोर्ड ने एमबी रोड पर वायुसेनाबाद गेट-तीन और मदनगीरी टी-प्वाइंट के निकट नई मोबाइल जल लाइनों को स्थापित करने की योजना बनाई है. इस योजना के अंतर्गत 900 मिमी और 600 मिमी व्यास की नई एमएस जल लाइनों को संगम विहार की मुख्य जल लाइन (1200/900/600 मिमी व्यास) से जोड़ने का कार्य किया जाएगा यह मुख्य जल लाइन ईएसआई अंडरग्राउंड रिजर्वायर और बूस्टिंग पंपिंग स्टेशन से जुड़ी हुई है. इस महत्वपूर्ण इंटरकनेक्शन कार्य के कारण, 12 दिसंबर को कई क्षेत्रों में जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी.

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी:दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार प्रभावित क्षेत्र में तुगलकाबाद, संगम विहार, अंबेडकर नगर और देवली विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. विशेष रूप से तुगलकाबाद गांव, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, नॉर्दर्न कैंप बस्ती, वायुसेना स्टेशन, तिगरी गांव और तिगड़ी डीडीए फ्लैट्स जैसे क्षेत्र जल आपूर्ति की कमी का सामना करेंगे. इसके अलावा, खानपुर गांव, खानपुर एक्सटेंशन, जेजे कॉलोनी खानपुर, दुग्गल कॉलोनी, और अन्य निकटवर्ती क्षेत्रों में भी पानी की कमी हो सकती है.

निवासियों से अपील:दिल्ली जल बोर्ड ने प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों से अपील की है कि वे इस अवधि में जल संचय करें और जल का विवेकपूर्ण उपयोग करें. इस कार्य के पूरा होने के बाद जल आपूर्ति में जल्दी ही सुधार होगा.

यह भी पढ़ें-जीपीएस के जर‍िए पानी के टैंकरों और सीवर सफाई मशीनों की होगी मॉनिटरिंग

यह भी पढ़ें-अब प्रदूषण को काबू करेगा ड्रोन, दिल्ली के सबसे बड़े हॉटस्पॉट में शुरू हुआ ड्रोन से पानी का छिड़काव

Last Updated : Dec 11, 2024, 7:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details