नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल सरकार इस बार राजधानी दिल्ली में बाढ़ को लेकर अलर्ट है. आज जल मंत्री आतिशी ने बाढ़ की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए लोहा पुल पर यमुना नदी और यमुना बाजार के निचले इलाके का दौरा किया.
जल मंत्री आतिशी का कहना है कि यमुना बाजार का इलाका नदी के बाढ़ क्षेत्र में आता है. यहां की ऊंचाई 205 मीटर है. यमुना नदी में जब खतरे के निशान से ऊपर पानी आता है तो यहां बाढ़ के हालात बन जाते हैं. ऐसे में निर्णय लिया गया कि जब यहां 204 मीटर तक पानी आ जाएगा तो मुनादी शुरू हो जाएगी. वहीं, 205 मीटर पानी पहुंचते ही यहां से लोगों को विस्थापित करना शुरू कर दिया जाएगा.
जल मंत्री आतिशी ने कहा कि पिछली बार अचानक से जलस्तर बढ़ गया था और कई इलाक़ों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए थे. लेकिन इस बार बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सरकार तैयार हैं. इस बार कई जगहों पर बादल फटने जैसी बारिश हो रही है. अगर हरियाणा या हिमाचल में भी ऐसी बारिश होती है तो यमुना में बाढ़ की संभावना होगी. लेकिन हम उन हालातों से निपटने के लिए तैयार हैं.