रांची: पिछले तीन दिनों से मौसम विभाग द्वारा लगातार किए जा रहे पूर्वानुमान के बाद सोमवार को राजधानी रांची में झमाझम बारिश हुई. लगभग 45 मिनट तक जोरदार बारिश के बाद पानी थोड़ी कम हुई. बारिश कम होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और जैसे तैसे अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए रवाना हुए. इस बीच इस बारिश में एयरपोर्ट के पास अव्यवस्था का आलम देखा गया.
रांची में बारिश के बाद सबसे ज्यादा परेशानी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले यात्रियों को हुई. क्योंकि रांची एयरपोर्ट पर बारिश के बाद जलजमाव होने से उन्हें काफी परेशानी हुई. लोगों को एयरपोर्ट से बाहर निकलने के लिए मानो नदी पर तैरकर जाना पड़ रहा हो. ईटीवी भारत की टीम ने जब इस तस्वीर को अपने कमरे में कैद किया तो आने जाने वाले लोगों ने अपनी समस्या साझा की. यात्रियों ने कहा कि राजधानी के एयरपोर्ट की अगर स्थिति ऐसी होगी तो फिर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर क्या हालात होंगे.
वहीं बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सिर्फ जलजमाव ही समस्या नहीं बल्कि कई ऐसे पुराने पेड़ भी दिखें जो लोगों के लिए रास्ते में बाधक बने. हिनू से एयरपोर्ट रोड के बीच पेड़ गिरने की वजह से आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्रियों ने कहा कि एयरपोर्ट पर आने वाले यात्री वैसे होते हैं, जिन्हें बहुत ही जरूरी काम होता है. ऐसे में अगर रास्ते में पेड़, पत्थर या फिर ठेढ़े मेढ़े रास्ते बाधक बनें तो निश्चित रूप से एयरपोर्ट प्रबंधन की जिम्मेदारी बनती है कि वह ऐसे बाधकों को समाप्त करें.
पेड़ गिरने की वजह से रास्ते में इंतजार कर रहे यात्रियों ने कहा कि एयरपोर्ट प्रबंधन को पुराने पेड़ चिन्हित कर हटाने चाहिए. जिससे बरसात के मौसम में वह रास्ते पर गिर कर यात्रियों के लिए समस्या का कारण ना बनें. वहीं एयरपोर्ट कर्मचारियों ने कहा कि बारिश की वजह से एयरपोर्ट पर हुए जलजमाव के कारण कई लोग समय पर अपनी शिफ्ट में नहीं आ पा रहे हैं. आए दिन एयरपोर्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों को इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.