कुचामनसिटी.लंबे इंतजार के बाद कुचामन शहर में बुधवार देर रात्रि से तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश जारी है. शहरवासी व ग्रामीण इस बारिश का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. बारिश से भीषण गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है. तेज हवा व बारिश से शहर में कई इलाकों की बिजली गुल हो गई. निचले इलाकों में पानी भर गया.
जमकर बरसे बादल, कुंड-तालाबों में भी हुई पानी की आवक :कुचामन में श्रावण मास की अब तक की सबसे अच्छी बारिश हुई है. बुधवार रात से हो रही तेज बारिश गुरुवार को भी दिन भर चली, जिससे क्षेत्र के कुंड-तालाबों और झील में भी पानी की अच्छी आवक हुई है. दिनभर चले बारिश के दौर के बाद कुचामन में 75 एमएम बारिश दर्ज की गई. बारिश के कारण शहर की सड़कें नदियों की तरह बहने लगीं.