दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Rains: कुछ घंटों की बारिश में फिर डूबी दिल्ली! सड़कों पर कमर तक पानी, मिंटो रोड पर ऑटो डूबा, कई जगह जाम में फंसे लोग - Water Logging After Rain in Delhi

Delhi Rain Water Logging: दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में इस वक्त जलभराव की स्थिति बनी हुई है. कुछ घंटों की बारिश में फिर दिल्ली के कई इलाके डूब गए. सीज़न की पहली बारिश में जिस मिंटो रोड पर गाड़ियां डूबी थी आज वहां एक ऑटो डूब गया है. मिंटो रोड इलाके में इतना पानी है कि लग रहा है कि इस इलाके में बाढ़ का पानी घुस आया हो.

डूब गई दिल्ली
डूब गई दिल्ली (Delhi Rains)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 20, 2024, 10:04 AM IST

Updated : Aug 20, 2024, 2:08 PM IST

नई दिल्ली: मंगलवार सुबह बारिश के बाद राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है. कई जगहों पर कमर तक पानी है तो कई जगह वाहन पानी में डूब गए हैं. एक बार फिर बारिश में दिल्ली डूबी हुई नजर आ रही है. दिल्ली का मिंटो रोड इलाके में ऑटो डूब गया है जबकि साऊथ और वेस्ट दिल्ली में भी भारी जलभराव से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

कुछ घंटों की बारिश और दिल्ली पानी-पानी (SOURCE: ETV BHARAT)

मंगलवार को वेस्ट दिल्ली के कई इलाके में अचानक शुरू हुई झमाझम बरसात में जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी वहीं विकासपुरी विधानसभा इलाके के विकास नगर में यह बरसात आफत बनकर आई महज कुछ देर की मूसलाधार बारिश के बाद सड़कें सैलाब बन गई. आप खुद ही देख सकते हैं कि सड़कों पर कितना पानी भर गया. छोटे-छोटे बच्चे इस पानी में कमर तक डूबे हुए हैं. आम लोगों के लिए इस जल भराव से काफी परेशानी हो रही है और लोगों का साफतौर पर कहना है कि नालों की सफाई नहीं होने से इतना जलभराव हुआ है. लोगों का ये भी कहना है कि ये कोई पहली बार नहीं है कि बारिश के बाद जल भराव हुआ हो. वहीं टैगोर गार्डन के कुछ इलाकों में मुख्य सड़क पर पानी भर गया. जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

मंगलवार सुबह से हो रही है बारिश

दिल्ली में आज सुबह से कभी धीमी तो कभी तेज बारिश हो रही है. इस बारिश के बाद दिल्ली में अलग-अलग इलाकों में पानी भरने और जाम की तस्वीरें सामने आ रही है.

ITO इलाके में भरा पानी
दिल्ली के ITO इलाके में गाड़ियां रेंगती नजर आ रही हैं. यहां सड़कों पर बहुत ज्यादा पानी भर गया है. पैदल चलने वालों के लिए ये बारिश मुसीबत बन गई है.

जाम हुआ कनॉट प्लेस
दिल्ली के कनॉट प्लेस मे जाम के हालात बने हुए हैं. यहां पानी भरने के बाद गाड़ियों की गति पर विराम लग गया है. यहां बारिश में एंबुलेंस खराब हो गई. जिसे एंबुलेंस चालक ठीक करता हुआ दिखाई पड़ रहा है लेकिन बारिश के पानी में एंबुलेंस चलने की स्थिति में नजर नहीं आ रही. वहीं अन्य गाड़ियां भी थमी हुई दिख रही हैं.

आश्रम रोड पानी-पानी
दिल्ली के लगभग तमाम इलाकों में ऐसे ही हालात हैं. आश्रम रोड पर गाड़ियों की रफ्ताम धीमी है. यहां भी भारी मात्रा में जलजमाव नजर आ रहा है.

फिर डूबा मिंटो रोड
कभी डीटीसी बस डूबी, कभी ट्रक डूबा, तो कभी गाड़ी डूबी लेकिन आज मिंटो रोड पर ऑटो डूब गया, हर बारिश में बाढ़ जैसी दशा झेलने वाला मिंटो रोड आज फिर लबालब पानी से भरा हुआ है. इस बार यहां एक ऑटो इस पानी में डूब गया है.

शास्त्री नगर इलाके में लगा भीषण जाम
बारिश के बाद दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में भीषण जाम लग गया. इस जाम में सैंकड़ों गाड़ियां रेंगती नजर आई. कई किलोमीटर लंबे जाम में लोग घंटे फंसे रहे.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में हुई इतनी बारिश

रिज एरिया- 72.4 मिमी.

सफदरजंग- 28.7 मिमी.

लोधी रोड-25.6 मिमी.

आया नगर- 2.2 मिमी.

पालम- 2.0 मिमी.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में आज रिमझिम बारिश, अगले 6 दिन के लिए मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी

ये भी पढ़ें-दिल्ली में बरसे बदरा, उमस भरी गर्मी से मिली कुछ रात, जानें अगले 6 दिनों के मौसम का हाल

Last Updated : Aug 20, 2024, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details