नई दिल्ली: मंगलवार सुबह बारिश के बाद राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है. कई जगहों पर कमर तक पानी है तो कई जगह वाहन पानी में डूब गए हैं. एक बार फिर बारिश में दिल्ली डूबी हुई नजर आ रही है. दिल्ली का मिंटो रोड इलाके में ऑटो डूब गया है जबकि साऊथ और वेस्ट दिल्ली में भी भारी जलभराव से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मंगलवार को वेस्ट दिल्ली के कई इलाके में अचानक शुरू हुई झमाझम बरसात में जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी वहीं विकासपुरी विधानसभा इलाके के विकास नगर में यह बरसात आफत बनकर आई महज कुछ देर की मूसलाधार बारिश के बाद सड़कें सैलाब बन गई. आप खुद ही देख सकते हैं कि सड़कों पर कितना पानी भर गया. छोटे-छोटे बच्चे इस पानी में कमर तक डूबे हुए हैं. आम लोगों के लिए इस जल भराव से काफी परेशानी हो रही है और लोगों का साफतौर पर कहना है कि नालों की सफाई नहीं होने से इतना जलभराव हुआ है. लोगों का ये भी कहना है कि ये कोई पहली बार नहीं है कि बारिश के बाद जल भराव हुआ हो. वहीं टैगोर गार्डन के कुछ इलाकों में मुख्य सड़क पर पानी भर गया. जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
मंगलवार सुबह से हो रही है बारिश
दिल्ली में आज सुबह से कभी धीमी तो कभी तेज बारिश हो रही है. इस बारिश के बाद दिल्ली में अलग-अलग इलाकों में पानी भरने और जाम की तस्वीरें सामने आ रही है.
ITO इलाके में भरा पानी
दिल्ली के ITO इलाके में गाड़ियां रेंगती नजर आ रही हैं. यहां सड़कों पर बहुत ज्यादा पानी भर गया है. पैदल चलने वालों के लिए ये बारिश मुसीबत बन गई है.
जाम हुआ कनॉट प्लेस
दिल्ली के कनॉट प्लेस मे जाम के हालात बने हुए हैं. यहां पानी भरने के बाद गाड़ियों की गति पर विराम लग गया है. यहां बारिश में एंबुलेंस खराब हो गई. जिसे एंबुलेंस चालक ठीक करता हुआ दिखाई पड़ रहा है लेकिन बारिश के पानी में एंबुलेंस चलने की स्थिति में नजर नहीं आ रही. वहीं अन्य गाड़ियां भी थमी हुई दिख रही हैं.
आश्रम रोड पानी-पानी
दिल्ली के लगभग तमाम इलाकों में ऐसे ही हालात हैं. आश्रम रोड पर गाड़ियों की रफ्ताम धीमी है. यहां भी भारी मात्रा में जलजमाव नजर आ रहा है.
फिर डूबा मिंटो रोड
कभी डीटीसी बस डूबी, कभी ट्रक डूबा, तो कभी गाड़ी डूबी लेकिन आज मिंटो रोड पर ऑटो डूब गया, हर बारिश में बाढ़ जैसी दशा झेलने वाला मिंटो रोड आज फिर लबालब पानी से भरा हुआ है. इस बार यहां एक ऑटो इस पानी में डूब गया है.