राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चंबल नदी का जलस्तर लगा बढ़ने, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, ग्रामीणों को दी सर्तक रहने की हिदायत - Chambal River water level Rising - CHAMBAL RIVER WATER LEVEL RISING

धौलपुर से गुजरने वाली चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. साथ ही ग्रामीणों को सर्तक रहने की हिदायत दी है.

Chambal River water level Rising
चंबल नदी का जलस्तर लगा बढ़ने (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 4, 2024, 5:01 PM IST

Updated : Aug 4, 2024, 5:50 PM IST

चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन ने लोगों को दी चेतावनी (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर: जिले से गुजरने वाली चंबल नदी का जलस्तर रविवार सुबह से बढ़ने लगा है. हाड़ौती और मध्य प्रदेश में हो रही बारिश की वजह से चंबल नदी के जलस्तर में इजाफा देखा जा रहा है. चंबल नदी में पानी की आवक होने के कारण जिला प्रशासन ने एडवाइजरी भी जारी की है. चंबल नदी के तटवर्ती निचले इलाके एवं आसपास के गांव में बसे लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है.

वर्तमान समय में चंबल नदी का जल स्तर लगभग 125.90 मीटर तक पहुंच चुका है. खतरे का निशान 129.79 मीटर है. हालांकि खतरे के निशान से जलस्तर काफी नीचे है. लेकिन जिस अनुपात में पानी की आवक हो रही है, उससे प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने एडवाइजरी जारी की है. चंबल नदी के आसपास बसे गांव के ग्रामीणों को सतर्क रहने की नसीहत दी गई है. इसके अलावा संबंधित हल्का पटवारी, गिरदावर, ग्राम सचिव सरपंच आदि को हेड क्वार्टर पर पाबंद रहने के लिए निर्देशित किया गया है.

पढ़ें:पार्वती और चंबल नदी उफान पर, राजस्थान का मध्यप्रदेश से सड़क संपर्क कटा - Parvati River Water Level

चंबल नदी पर हर घंटे गैज मेंटेन किया जा रहा है. जिला कलेक्टर ने बताया जिले के लोगों से अपील भी की है कि जहां पानी का तेज बहाव हो, वहां से दूरी बनाए रखें. आपदा प्रबंधन को भी अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया गया है. एसडीआरएफ की कई टीम तैनात की गई है. हालांकि धौलपुर जिले में बारिश का असर अभी कम देखा जा रहा है. मध्य प्रदेश एवं हाड़ौती क्षेत्र में हो रही बारिश के पानी की आवक चंबल नदी में देखी जा रही है.

Last Updated : Aug 4, 2024, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details