उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में ततैया का आतंक देखने को मिला है. जहां मांडिया गांव के दो बच्चों पर ततैया ने अचानक हमला कर दिया. जिससे दोनों बच्चे बुरी तरह घायल हो गए. ऐसे में आनन-फानन में बच्चों के परिजनों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया. जबकि, दूसरे का उपचार अस्पताल में चल रहा है.
स्कूल से लौट रहे भाई-बहन पर ततैया के झुंड ने किया हमला:जानकारी के मुताबिक, बीती शनिवार को मांडिया गांव के दो भाई बहन रिया और चार वर्षीय रिहान स्कूल से लौट रहे थे. तभी रास्ते में उन दोनों पर पर अचानक ततैयों के झुंड ने हमला कर दिया. आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया.
वहां पर डॉक्टरों ने रिहान को मृत घोषित कर दिया. जबकि, रिया का उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि स्कूल के पास ही एक पेड़ पर ततैयों का छत्ता लगा था, उसे किसी ने छेड़ दिया. जिसके बाद छत्ते से निकले ततैयों ने घर लौट रहे बच्चों पर हमला कर दिया.