हरिद्वारःउत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और हरिद्वार लोकसभा सीट से सांसद प्रत्याशी उमेश कुमार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला फिर शुरू हो चुका है. हरिद्वार सीट पर हरीश रावत अपने बेटे वीरेंद्र रावत के कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद लगातार मैदान में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. दूसरी तरफ उमेश कुमार ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर वोटों की फसल काटने की तैयारी शुरू कर दी है. दोनों के आमने-सामने होने से दोनों के बीच पुरानी जंग फिर से ताजा हो गई है. दोनों एक-दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे हैं.
दरअसल, हाल ही में उमेश कुमार ने अपने फेसबुक अकाउंट पर हरीश रावत के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने और राज्यपाल बनाए जाने की पोस्ट शेयर की थी. जिस पर हरीश रावत ने जवाब दिया. हरीश रावत ने कहा था कि, 'एक स्टिंगबाज सांसद बनने के सपने देख रहा है और आज तो उन्होंने चुनाव के लिए चंदा भी मांगा है.' इस पर अब उमेश कुमार ने फिर से हरीश रावत पर तंज कसा है. उमेश कुमार ने हरीश रावत को देश का सबसे बड़ा बहरूपिया बताया. उमेश कुमार ने कहा कि, 'जब मैं दौड़ में ही नहीं हूं तो मुझसे इतनी बौखलाहट क्यों? जबकि कांग्रेस के पेज से मुझे लगातार बदनाम किया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि गंदी राजनीति नहीं करनी चाहिए.