बगहा: बिहार-यूपी सीमा से सटे एक ऐसा गांव जहां से जान जोखिम में डालकर दर्जनों बच्चे पढ़ाई करने रोज उत्तर प्रदेश जाते हैं और फिर वापस आते हैं. बरवा पंचायत स्थित सिसवा घाट बना यहचचरी पुल आसपास के दर्जनों गांव के लिए लाइफ लाइन है. चचरी पुल की जगह पक्का पुल बनवाने के लिए चुनाव का इंतजार रहता है, क्योंकि अमूमन चुनाव के पहले ही नेता या जनप्रतिनिधि पहुंचते हैं. चचरी पुल की जगह पक्का पुल बनवाने का वादा करते हैं पर 30 वर्ष से यह चचरी पुल जस का तज पड़ा हुआ है.
एक बार फिर लोगों की जगी आस:दरअसल लोगों की जरुरतें और समस्याएं पड़ोसी राज्य से जुड़ी हुई है. लेकिन, दोनों राज्यों के बीच आवाजाही के पर्याप्त और खास नजदीकी साधन नहीं हैं. लिहाजा कई बार जनप्रतिनिधियों से इस नदी पर पुल और पक्की सड़क बनाने की मांग की गई. इस बीच तीन विधायक और चार सांसदों का कार्यकाल गुजर गया, लेकिन लोगों को आश्वासनों के सिवा कुछ नहीं मिला. यहीं वजह है की एक बार फिर लोकसभा चुनाव नजदीक है तो लोगों को आश्वासनों की फिर आस जगी है.
"30 वर्षों से ऐसे ही चचरी पुल है. जिस रास्ते से हमलोग यूपी जाते आते हैं. यहां तक की बच्चे भी पढ़ाई करने के लिए जाते हैं. बरसात के मौसम में बाढ़ आने पर पुल बह जाता है तब दोबारा बनाया जाता है.पक्का पुल बनवाने की मांग की गई लेकिन नेता सिर्फ दिलासा देकर चले जाते हैं."-सागर यादव, स्थानीय
जान जोखिम में डालकर आवाजाहीः ग्रामीणों ने बताया स्थायी पुल नहीं होने के कराण हर साल इस चचरी पुल को वो लोग खुद बनाते हैं. आपसी सहयोग व चंदा इकट्ठा कर श्रमदान से हर साल यहां चचरी पुल बनाया जाता है. बिहार यूपी को जोड़ने वाला यह चचरी पुल प्रत्येक चुनाव में मुद्दा बनता है. जनप्रतिनिधि ग्रामीणों को दिलासा देकर अपना वोट लेते हैं और फिर इस तरफ कोई पलट कर नहीं देखता है. लिहाजा जान जोखिम में डालकर दर्जनों गांवों के लोग इसी चचरी पुल से आवाजाही करते हैं.
हर साल पुल को खुद बनाते हैं ग्रामीण:स्थानीय ग्रामीण बताते हैं की विगत दो दशकों से बिहार यूपी को जोड़ने वाला यह चचरी पुल साल में दो से तीन मर्तबा बनाया जाता है. स्थानीय गांव के ही एक बुजुर्ग मुस्लिम ने इस चचरी पुल का श्रमदान से निर्माण किया. तब से हर साल बनता आ रहा है. बता दें की इस नदी को पहले लोग तैरकर या छोटी नाव के माध्यम से पार कर यूपी जाते थे. तब इस गांव के हीं एक मुस्लिम व्यक्ति समसुद्दीन मियां ने इस समस्या के समाधान के तौर पर खुद से चचरी पुल बनाया.
"हमलोग के गांव से प्राइवेट स्कूल बिहार के इलाके में 20 से 25 किमी दूर है. यूपी का प्राइवेट विद्यालय नजदीक होने के कारण इस चचरी पुल के रास्ते हमलोग पढ़ने जाते हैं, लेकिन हादसा कभी भी हो सकता है इसका डर भी बना रहता है."-सोनी प्रसाद, छात्रा