झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संथाल परगना में नहीं है बांग्लादेशी घुसपैठ, यह भाजपा की राजनीतिक बयानबाजीः वृंदा करात - वृंदा करात

सीपीएम पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि संथाल में घुसपैठिए नहीं हैं. यह सब मोदी सरकार का फैलाया भ्रमजाल है. मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए राजनीतिक दलों के साथ-साथ जनता को भी एक होना पड़ेगा.

Vrinda Karat statement on Bangladeshi infiltrator in Santhal Pargana
Vrinda Karat statement on Bangladeshi infiltrator in Santhal Pargana

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 27, 2024, 2:06 PM IST

Updated : Feb 27, 2024, 2:23 PM IST

बांग्लादेशी घुसपैठ समेत अन्य मुद्दों पर सीपीएम नेता वृंदा करात का बयान

दुमकाः सीपीएम की पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने कहा है कि संथाल परगना प्रमंडल में बांग्लादेशी घुसपैठिया हैं ही नहीं. दुमका परिसदन में आयोजित एक प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि मैं पिछले 10-15 वर्षों से लगातार इस क्षेत्र में आ रही हूं और अक्सर जो यह कहा जाता है कि संथाल परगना के कुछ इलाके में बांग्लादेशी प्रवेश कर गए हैं, यह बिल्कुल गलत है. अगर ऐसा है तो केंद्र सरकार के जो विंग हैं, वे क्या कर रहे हैं. वृंदा करात ने कहा कि केंद्र सरकार और भाजपा का एक ही एजेंडा है, जो उसके सभी बातों में हां-हां करें तो वह ठीक है अन्यथा उन्हें अर्बन नक्सल या बांग्लादेशी घुसपैठिया बता देते हैं.

केन्द्र की मोदी सरकार पर साधा जमकर निशाना

वृंदा करात ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है. भाजपा चुनाव मैदान में जाने से काफी भयभीत है. यही वजह है कि दूसरे दलों के नेताओं को शामिल करने के लिए उन्हें लालच दे रही है या फिर ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों के माध्यम से डरा रही है. नेताओं को जेल भेजा जा रहा है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी इन लोगों ने जेल भेज दिया. वहीं जो उनके साथ शामिल हो जा रहे हैं उन्हें पाक साफ साबित कर दिया जाता है. भाजपा दूसरे दलों के नेताओं को अपने में शामिल करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है.

वृंदा करात ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टी के साथ-साथ जनता को एकजुट होना होगा, ताकि लोकतंत्र पर विश्वास नहीं रखने वाली इस पार्टी को सत्ता से दूर किया जा सके. इन्होंने लोकतंत्र को आईसीयू में पहुंचाने का काम किया है. मोदी सरकार हर जगह पैसे का खेल खेल रही है. नरेंद्र मोदी अपने भाषण में जो 'मित्रों' शब्द का प्रयोग करते हैं , अब समझ में आ रहा है यह शब्द किनके लिए होता है. एक तरफ वो 'न खाएंगे न खाने देंगे' का नारा लगाते हैं, जबकि वास्तविकता कुछ और ही होती है.

झारखंड में लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव

वृंदा करात ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में वामपंथी दल झारखंड राज्य के कई संसदीय सीटों पर अपना प्रत्याशी देंगे. उन्होंने कहा कि हम झामुमो - कांग्रेस से बात करेंगे कि वह हमारे लिए भी सीट तय करे. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो हम उन सभी सीटों पर अपना प्रत्याशी खड़ा करेंगे जहां हमारी पकड़ है.

ये भी पढ़ेंः

सीपीएम नेता वृंदा करात पहुंचीं रांची, कहा- हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी न्यायोचित नहीं

सीपीआईएम नेता वृंदा करात का बयान, उपराष्ट्रपति की मिमिक्री करना गलत, कहा- वामपंथ का नहीं है यह कल्चर

राजमहल लोकसभा सीट पर सीपीएम की नजर, जनाधार मजबूत करने के लिए जनसभा का आयोजन, बोलीं वृंदा करात- बनेंगे जनता की आवाज

Last Updated : Feb 27, 2024, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details