नई दिल्ली/गाजियाबाद: भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. गाजियाबाद में दूसरे फेज में लोकसभा का चुनाव होगा. 26 अप्रैल को गाजियाबाद में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. नामांकन करने का आखिरी दिन 4 अप्रैल होगा जबकि मतगणना 4 जून को होगी. गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में भी दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को चुनाव होने हैं.
चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है. आचार संहिता लागू होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. चुनाव प्रचार सामग्री और राजनीतिक दलों के होर्डिंग उतारने की कवायद शुरू हो गई है. गाजियाबाद जिला मुख्यालय समेत जनपद के विभिन्न इलाकों में नगर निगम और नगर पालिकाओं की टीमों द्वारा राजनीतिक दलों होर्डिंग उतारे जा रहे हैं. जिला प्रशासन आज शाम तक जनपद के सभी स्थानों से राजनीतिक दलों के होर्डिग को हटाने में जुटा है.
दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को वोटिंग, जानें पूरी डिटेल्स