उत्तराखंड: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर आज शुक्रवार 19 अप्रैल 2024 को मतदान हो रहा है. ये लोकसभा सीटें अल्मोड़ा-पिथौरागढ़, नैनीताल-उधमसिंह नगर, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी और हरिद्वार हैं. इन पांचों सीटों पर कुल 55 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. आइए आपको बताते हैं किस सीट से कौन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
उत्तराखंड में 55 प्रत्याशी मैदान में हैं. अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट: उत्तराखंड के कुमाऊं जिले की अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट एससी यानी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर 13,39,327 मतदाता हैं. इस सीट पर कुल 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला बीजेपी के अजय टम्टा और कांग्रेस के प्रदीप टम्टा के बीच है. अजय टम्टा 2019 में अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट से चुनाव जीते थे. अजय टम्टा को 20219 के चुनाव में 4,44,651 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 64 फीसदी था.
नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट:ये सीट भी उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में आती है. नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर 20,15,809 मतदाता हैं. इस सीट पर कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला बीजेपी के अजय भट्ट और कांग्रेस के प्रकाश जोशी के बीच माना जा रहा है. अजय भट्ट 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के हरीश रावत को हरा चुके हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में अजय भट्ट को 7,72,195 वोट मिले थे और उनका वोट शेयर 61 प्रतिशत था.
सबसे ज्यादा मतदाता हरिद्वार सीट पर हैं पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट: पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में आती है. इसे वीवीआईपी सीट भी कहते हैं. इस सीट पर 13,69,388 वोटर हैं. इस बार यहां 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला बीजेपी के अनिल बलूनी और कांग्रेस के गणेश गोदियाल के बीच माना जा रहा है. बीजेपी ने 2019 के विजेता तीरथ सिंह रावत का टिकट काटा है. 2019 में बीजेपी के तीरथ सिंह रावत को पौड़ी गढ़वाल सीट पर 5,06,980 वोट मिले थे. उनका मत शेयर 68 फीसदी था.
टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट:ये भी सीट उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में है. इस सीट पर 15,77,664 हैं. ये 15 लाख से ज्यादा वोटर इस बार चुनाव मैदान में उतरे 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. टिहरी में मुख्य मुकाबला बीजेपी की माला राज्य लक्ष्मी शाह और कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला के बीच माना जा रहा है. राजनीतिक समीक्षकों का आकलन है कि निर्दलीय बॉबी पंवार चुनाव परिणाम को गड़बड़ा सकते हैं. माला राज्य लक्ष्मी शाह पिछली तीन बार से टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से चुनाव जीतती आ रही हैं. पिछले यानी 2019 के लोकसभा चुनाव में माला को 5,65,333 वोटर मिले थे और उनका वोट शेयर 65 प्रतिशत था.
2019 में ऐसा रहा था चुनाव परिणाम हरिद्वार लोकसभा सीट: हरिद्वार लोकसभा सीट उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में आती है. इस सीट पर 20,35,726 मतदाता हैं. हरिद्वार लोकसभा सीट से इस बार 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी की ओर से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को मैदान में उतारा है. बसपा की ओर से जमील अहमद कासमी चुनाव मैदान में हैं. इसके साथ ही खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा ने निर्दलीय ताल ठोकी है. यहां मुकाबला चतुष्कोणीय माना जा रहा है. हालांकि मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही बताया जा रहा है. बीजेपी ने यहां से 2019 में जीते अपने उम्मीदवार रमेश पोखरियाल निशंक को टिकट नहीं दिया. निशंक को 2019 के लोकसभा चुनाव में 6,65,674 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 52 प्रतिशत था.
4 जून को आएगा चुनाव परिणाम:पूरे देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान होना है. पहले चरण में आज 19 अप्रैल को देश की 102 सीटों पर मतदान हो रहा है. आखिरी चरण का मतदान 1 जून होगा. 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आ जाएगा.
चुनाव की ये रोचक खबरें भी पढ़ें:
- उत्तराखंड में थमा चुनाव प्रचार का शोर, 11,008 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना, 19 अप्रैल तक ड्राई डे घोषित
- देश में सर्वाधिक संपत्ति वाले उम्मीदवारों में 4 नंबर पर हैं टिहरी की रानी, आपराधिक मामलों में बॉबी पंवार का 19वां स्थान
- उत्तराखंड में 55 प्रत्याशी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, ओपिनियन और एग्जिट पोल को लेकर गाइडलाइन जारी
- उत्तराखंड में ढाई लाख से ज्यादा सैन्य पृष्ठभूमि के वोटर होंगे निर्णायक, राजनीतिक दलों में लुभाने की लगी होड़
- ये हैं उत्तराखंड लोकसभा चुनाव के टॉप 5 करोड़पति कैंडिडेट, बिना पार्टी फंड के लड़ सकते हैं चुनाव, देखें लिस्ट
- उत्तराखंड के 93 हजार से ज्यादा सर्विस वोटरों के लिए भेजे गए डाक मत पत्र, 100 फीसदी मतदान कराने की कोशिश
- उत्तराखंड के वोटरों ने बड़े-बड़े राजनीतिक सूरमाओं को दे दी पटखनी, छोटे राज्य का है रोचक राजनीतिक इतिहास
- लोकसभा चुनाव 2024 में दांव पर सियासी 'सूरमाओं' की साख, हाईकमान के सामने खुद को करना है साबित
- 2022 चुनाव में टूटे मिथक, आंकड़ों में बीजेपी को हुआ नुकसान, 2019 में तीन लाख के औसत से हारी थी कांग्रेस
- पहले भ्रष्टाचार, फिर राष्ट्रवाद और अब योजना वर्सेस सवाल पर हो रहा है चुनाव! ज्वलंत मुद्दे हुए गायब
- लोकसभा चुनाव 2024: उम्मीदवारों की छवि बना रहे 'सोशल मीडिया वॉर रूम'
- उत्तराखंड पर निर्भर बीजेपी का 400 पार का नारा, देवभूमि देगी हिंदुत्व और राष्ट्रवाद का संदेश!
- उत्तराखंड में बीजेपी का 5 लाख वोटों से जीत का दावा, आंकड़े बयां कर रहे कांग्रेस की मुश्किलें!
- उत्तराखंड में कब कौन निर्दलीय प्रत्याशी जीते लोकसभा चुनाव, जानें इस बार कौन इंडिपेंडेंट कैंडिडेट बढ़ा रहे चुनावी पारा?