रांची: झारखंड में छठे चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण में धनबाद, गिरिडीह, जमशेदपुर और रांची लोकसभा सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं. चारों सीटों पर 42,06,926 मतदाता कुल 93 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिल रही है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन समेत कई दिग्गजों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है और लोगों से वोट की अपील की है.
शाम 5 बजे तक 61.41 प्रतिशत मतदान हुआ है. धनबाद में 58.90 फीसदी, गिरिडीह में 64.750 फीसदी, जमशेदपुर में 64.30 फीसदी, रांची में 58.73 फीसदी वोटिंग हुई है.
दोपहर 3 बजे तक कुल 54.34 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें धनबाद में 50.69 प्रतिशत, गिरिडीह में 57.11 प्रतिशत, जमशेदपुर में 56.14 प्रतिशत और रांची में 54.25 प्रतिशत वोटिंग हुई.
दोपहर एक बजे तक कुल 42.54 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें धनबाद में 39.83 प्रतिशत, गिरिडीह में 45.82 प्रतिशत, जमशेदपुर में 43.44 प्रतिशत और रांची में 41.38 प्रतिशत वोटिंग हुई. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि मतदान के दौरान अब तक 14 बैलेट यूनिट, 8 कंट्रोल यूनिट और 43 वीवीपैट बदले गए हैं. नेहा अरोड़ा ने कहा कि धनबाद में 6 बैलेट यूनिट, चार कंट्रोल यूनिट और 8 वीवीपैट तकनीकी खामियों की वजह से बदला गया है. वहीं, गिरिडीह में मतदान के दौरान सिर्फ 14 वीवीपैट बदले गए हैं. जमशेदपुर में चार बैलेट यूनिट, 2 कंट्रोल यूनिट और 14 वीवीपैट. वहीं, रांची में चार बैलेट यूनिट, दो कंट्रोल यूनिट और सात वीवीपैट बदले गए हैं. उन्होंने मतदान शांतिपूर्ण जारी होने का दावा किया है.
सुबह 11 बजे तक धनबाद में 26.06 प्रतिशत, गिरिडीह में 29.00 प्रतिशत, जमशेदपुर में 28.45 प्रतिशत और रांची में 28.06 प्रतिशत वोटिंग हुई. सुबह 11 बजे तक राज्य के इचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 35.16 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं सबसे कम मतदान 23.30 प्रतिशत बोकारो विधानसभा क्षेत्र का रहा. 24.02 प्रतिशत वोटिंग धनबाद विधानसभा सीट पर हुई. रांची शहर का भी हाल धनबाद की तरह ही है, वहां भी 24.64 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.
सुबह 9 बजे तक धनबाद में 11.75, गिरिडीह में 12.91, जमशेदपुर में 10.05 और रांची में 12.19 प्रतिशत वोटिंग हुई. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि मॉक पोल के दौरान ईवीएम में आई तकनीकी खराबी की वजह से 54 बैलेट यूनिट, 31 कंट्रोल यूनिट और 55 वीवीपैट बदले गए हैं.
उन्होंने कहा कि धनबाद में 12 बैलेट यूनिट, 8 कंट्रोल यूनिट और 11 वीवीपैट बदले गए हैं. गिरिडीह में 18 बैलेट यूनिट, 04 कंट्रोल यूनिट और 14 वीवीपैट बदले गए हैं. वहीं, जमशेदपुर में 08 बैलट यूनिट, 7 कंट्रोल यूनिट और 14 वीवीपैट बदले गए हैं जबकि रांची में 16 बैलेट यूनिट, 12 कंट्रोल यूनिट और 16 वीवीपैट बदले गए हैं.