रांची: झारखंड के चुनावी दौरे पर आए पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने पहले चरण के चुनाव में भारी जीत का दावा किया है. रांची में भाजपा मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से लोगों का रुझान पहले चरण के मतदान में देखा गया है, उससे साफ जाहिर होता है कि झारखंड में कमल खिलेगा और लोगों को इस झूठ और लूट की सरकार से मुक्ति मिलेगी.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि दूसरे चरण का चुनाव संथाल के अधिकांश सीटों पर है. वहां भी हम जीतने का काम करेंगे. भाजपा ने जनजातियों के विकास के लिए जितना काम किया है उतना कोई भी सरकार ने काम नहीं किया है. अनुराग ठाकुर ने इस दौरान वर्तमान हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जेएमएम, कांग्रेस और राजद ने झारखंड में झूठ और लूट की खुली छूट वाली शासन चलायी है. जनता से जो वादे किए गए थे, वो पूरे नहीं हुए. पांच लाख युवाओं को नौकरी के स्थान पर महज इस सरकार ने पांच सालों में 11 हजार ही दे पायी.
बीजेपी नेता ने आरटीआई जवाब का हवाला देते हुए कहा कि बेरोजगारों को भत्ता देने की बात को इस सरकार ने भुला दिया. उन्होंने बीजेपी के पक्ष में एकतरफा लहर होने का दावा करते हुए कहा कि दूसरे चरण में यहां की जनता इस सरकार के खिलाफ स्थानीय जनता वोट का चोट देकर अपने गुस्सा का इजहार करेगी.
कांग्रेस की गारंटी झूठ आधारित, कर्नाटक इसका उदाहरण: नारायणस्वामी
कर्नाटक विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष नारायणस्वामी ने कांग्रेस की गारंटी को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने कर्नाटक की जनता के साथ झूठ बोलने का काम किया है. उससे प्रमाणित होता है कि जनता का विश्वास वह खो चुकी है. झारखंड दौरे पर आए नारायणस्वामी ने कर्नाटक में कांग्रेस के द्वारा जारी की गई घोषणा पत्र का हवाला देते हुए कहा कि वहां पांच झूठ बोला गया था और यहां 10 झूठ बोला गया है. जनता जान चुकी है कि कांग्रेस की गारंटी में क्या सच्चाई है. ऐसे में हालत यह है कि लगातार कांग्रेस शासित राज्यों में वित्तीय भार बढ़ती जा रही है. हिमाचल प्रदेश की बात हो या कर्नाटक की आर्थिक संकट से कांग्रेस शासित राज्य जूझ रहे हैं, क्योंकि न तो उनके पास नीति है और न ही नियत.
ये भी पढ़ें: हेमंत सोरेन की सरकार जिहादी कल्याण की सरकार, झारखंड और हिमाचल की स्थिति एक जैसी : अनुराग ठाकुर
ये भी पढ़ें: हेमंत सरकार ने झारखंड को लूट का अड्डा बना दियाः अनुराग ठाकुर - Anurag Thakur