राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर लोकसभा में 11 बजे तक 20.14% मतदान, युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में जोश - rajasthan Lok sabha election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

Bharatpur constituency, भरतपुर में सुबह 11 बजे तक 20.14 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदाताओं का कहना है कि उन्होंने समृद्ध और सुरक्षित राष्ट्र के लिए मतदान किया है.

Lok sabha election 2024 Voting
Lok sabha election 2024 Voting

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 19, 2024, 12:30 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 12:55 PM IST

भरतपुर लोकसभा में मतदान जारी

भरतपुर.लोकसभा क्षेत्र भरतपुर में सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं में जोश देखा जा रहा है. क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 20.14 प्रतिशत मतदान हो गया है. सुबह से ही युवा, महिला और बुजुर्ग मतदाता लाइन में लगकर पूरे जोश के साथ मतदान कर रहे हैं. मतदाता देश के विकास, रोजगार और तमाम मुद्दों को ध्यान में रखकर मतदान कर रहे हैं. हालांकि, क्षेत्र के कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में तकनीकी खराबी सामने आई थी, लेकिन उन्हें दुरुस्त कर मतदान शुरू करा दिया गया.

समृद्ध और सुरक्षित राष्ट्र के लिए मतदान :शहर के जवाहर नगर स्थित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निवास के पास स्थित मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे मतदाता डॉ. सतीश त्रिगुनायत ने बताया कि उन्होंने समृद्ध और सुरक्षित राष्ट्र के लिए मतदान किया है. वो केंद्र में एक मजबूत सरकार चाहते हैं. मतदाता रेखा ने बताया कि वो ऐसी सरकार चुनना चाहती हैं जो महिलाओं और लोगों के हितों की रक्षा कर सके. महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं लगातार हो रही हैं, इसलिए लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग कर मजबूत सरकार चुनने में योगदान देना चाहिए.

पढ़ें. प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, 9 बजे तक 10.67 प्रतिशत हुआ मतदान

युवाओं में भी जोश :युवा मतदाता रुचि का कहना था कि देश की सुरक्षा के साथ युवाओं की शिक्षा और रोजगार का ध्यान रखने वाली सरकार चुनना चाहती हैं. इसी बात की ध्यान में रखकर उन्होंने मतदान किया है. डॉ. नीरज का कहना है कि बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक का ध्यान रखने वाली और देश के विकास के लिए काम करने वाली सरकार चाहते हैं. वहीं, बुजुर्ग मतदाताओं का कहना है कि युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराए.

11 बजे तक 20.14% मतदान : भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के सुबह 11 बजे तक 20.14% मतदान हो गया. सबसे ज्यादा कठूमर में 24.16%, कामां में 22.67%, भरतपुर में 21.05%, नगर में 20.80%, नदबई 19.75%, वैर में 19.3%, डीग-कुम्हेर 18.43% और बयाना में 15.51% मतदान हुआ.

Last Updated : Apr 19, 2024, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details