भरतपुर.लोकसभा क्षेत्र भरतपुर में सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं में जोश देखा जा रहा है. क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 20.14 प्रतिशत मतदान हो गया है. सुबह से ही युवा, महिला और बुजुर्ग मतदाता लाइन में लगकर पूरे जोश के साथ मतदान कर रहे हैं. मतदाता देश के विकास, रोजगार और तमाम मुद्दों को ध्यान में रखकर मतदान कर रहे हैं. हालांकि, क्षेत्र के कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में तकनीकी खराबी सामने आई थी, लेकिन उन्हें दुरुस्त कर मतदान शुरू करा दिया गया.
समृद्ध और सुरक्षित राष्ट्र के लिए मतदान :शहर के जवाहर नगर स्थित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निवास के पास स्थित मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे मतदाता डॉ. सतीश त्रिगुनायत ने बताया कि उन्होंने समृद्ध और सुरक्षित राष्ट्र के लिए मतदान किया है. वो केंद्र में एक मजबूत सरकार चाहते हैं. मतदाता रेखा ने बताया कि वो ऐसी सरकार चुनना चाहती हैं जो महिलाओं और लोगों के हितों की रक्षा कर सके. महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं लगातार हो रही हैं, इसलिए लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग कर मजबूत सरकार चुनने में योगदान देना चाहिए.