समस्तीपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. बिहार के उजियारपुर लोकसभा सीट पर भी सुबह के 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ. कुल 56 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. हालांकि जो लोग लाइन में लगे हैं, वह वोटिंग करेंगे. वोटिंग को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है. सुरक्षा बलों की तैनाती में मतदान की प्रक्रिया अपनायी जा रही है.
Ujiarpur Lok Sabha Seat
- उजियारपुर में शाम 6 बजे तक 56 फीसदी वोटिंग
- उजियारपुर में शाम 5 बजे तक 54.93 फीसदी वोटिंग
- उजियारपुर में दोपहर 3 बजे तक 46 फीसदी वोटिंग
- उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में 1 बजे तक 34.90 परसेंट मतदान
- बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने उजियारपुर में वोट डाला
- उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में 11 बजे तक 22.79 परसेंट मतदान
- उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में 9 बजे तक 9.31 परसेंट मतदान
- उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 117 पर करीब 90 वर्ष के रामप्रीत झा ने वोट दिया
- उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी बूथ पर सुबह 7 बजे से वोटिंग
मैदान में 13 उम्मीदवार: सियासी तौर पर उजियारपुर लोकसभा सीट की बात करें तो इसबार 13 उम्मीदवार मैदान में हैं लेकिन सीधा मुकाबला एनडीए उम्मीदवार नित्यानंद राय व महागठबंधन के प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता के बीच है. बीजेपी प्रत्याशी नित्यानंद राय इसबार अपनी हैट्रिक जीत के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
7 विधानसभा में वोटिंग: उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा आते हैं जिसमें समस्तीपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीनगर, विभूतिपुर व उजियारपुर आते हैं. इसके अलावे वैशाली जिले एक विधानसभा पातेपुर इसी लोकसभा क्षेत्र आता है. इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग करायी जा रही है.
दो लोकसभा को लेकर 2747 मतदान केंद्र: समस्तीपुर जिला निर्वाचन विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार समस्तीपुर के दोनों लोकसभा उजियारपुर व समस्तीपुर सीट को लेकर 2747 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों पर कुल 2735054 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.