दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गौतम बुद्ध नगर में रिक्त ग्राम प्रधान के पद के लिए 6 अगस्त को होगा मतदान - noida gram panchayat by election - NOIDA GRAM PANCHAYAT BY ELECTION

गौतम बुद्ध नगर में 10 पंचायत चुनावों में दो ग्राम प्रधान, एक क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) और 7 ग्राम पंचायत सदस्य के पद खाली हैं. इन पदों के लिए 6 अगस्त को मतदान होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 26, 2024, 7:06 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में ग्राम पंचायत के रिक्त पद पर चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. ग्राम पंचायत चुनाव के लिए 6 अगस्त को मतदान किया जाएगा. वहीं, पंचायत चुनाव के 9 पदों पर निर्विरोध प्रत्याशी चुन लिए गए हैं, वहां पर अब चुनाव नहीं होगा. इन 9 पदों में एक ग्राम पंचायत, एक क्षेत्र पंचायत बीडीसी और 7 ग्राम पंचायत के पद सदस्य शामिल हैं.

दरअसल, गौतम बुद्ध नगर के दादरी, बिसरख और जेवर विकास खंडों के दो ग्राम प्रधान, एक क्षेत्र पंचायत बीडीसी और सात ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर चुनाव होना है. जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर 6 अगस्त को चुनाव कराए जाने की घोषणा की गई है.

नामांकन के दौरान व नाम वापसी के बाद 9 पदों पर एक-एक उम्मीदवार होने के चलते उनको निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया है. इन 9 पदों में धौला राजपुरा गांव की ग्राम प्रधान रुखसाना बनी है. वहीं, सीदीपुर चौना गांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र निर्विरोध चुने गए हैं. साथ ही सात ग्राम पंचायत सदस्यों में प्यावली ताजपुर से मोंटी कुमार, जैतवारपुर से सपना, मेवला गोपालगढ़ से श्याम सुंदर, मेहंदीपुर से जुबेर, माडलपुर से राहुल कुमार, जमालपुर से प्रिया उर्फ रीना और लौंदोना से सुमन देवी निर्विरोध चुनी गई हैं.

शमशमनगर गांव में ग्राम प्रधान पद पर 6 अगस्त को मतदान होगा. इस ग्राम प्रधान पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने दावेदारी पेश की है. शमशमनगर ग्राम पंचायत पद के उम्मीदवार उर्मिला, सुनीता और सुमित्रा हैं. ग्राम पंचायत के मतदाता 6 अगस्त को मतदान करेंगे. इसके बाद 8 अगस्त को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे, जहां तीन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details