ETV Bharat / state

नए साल पर पुलिस का कामकाजी महिलाओं को खास तोहफा, एक कॉल पर घर तक मिलेगी सुरक्षा - GHAZIABAD POLICE ON ALERT

गाजियाबाद में महिलाएं कार्यस्थल से घर जाने के लिए 112 पर पुलिस को काॅल कर सकती हैं. यह सेवा 31 जनवरी शाम तक उपलब्ध रहेगी.

Etv Bharat
एक कॉल पर महिलाओं को घर तक एस्कॉर्ट करेगी पुलिस (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 13 hours ago

Updated : 11 hours ago

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में इस नए साल पर पुलिस ने कामकाजी महिलाओं के लिए एक अनोखा और खास तोहफा पेश किया है. इस पहल के तहत, महिलाओं को उनके कार्यस्थल से सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए एक विशेष सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. यह सेवा 112 नंबर पर कॉल करके प्राप्त की जा सकेगी, जिससे उन्हें घर पहुंचाने के लिए पुलिस द्वारा गाड़ी और सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी. यह सुविधा 31 जनवरी की शाम तक उपलब्ध रहेगी, जिससे महिलाएं बिना किसी चिंता के अपने कार्यस्थल से घर लौट सकेंगी.

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, यह केवल कामकाजी महिलाओं के लिए ही नहीं है, बल्कि उन सभी महिलाओं के लिए है जो किसी भी काम से बाहर आई हैं. वे भी अपने घर लौटने के लिए गाड़ी की मांग कर सकती हैं. यह सेवा उन महिलाओं के लिए एक बड़ा सुरक्षा कवच साबित होगी, जो रात के समय अकेली यात्रा करने में संकोच करती हैं.

पुलिस की तैयारी और नए साल के जश्न की सुरक्षा

नए साल के जश्न के दौरान सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने खास तैयारी की है. बृहस्पतिवार यानी आज से, शहर के 26 स्थानों पर 24 घंटे चेकिंग अभियान शुरू किया गया है, जिसमें 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. पुलिस की टीमें ब्रीथ एनलाइजर मशीनों के साथ वाहन चालकों की जांच करेंगी. अगर कोई शराब पीकर गाड़ी चलाते पाया गया, तो उसे हिरासत में लिया जाएगा और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. 10,000 रुपये का जुर्माना और 6 माह की कारावास की सजा का प्रावधान है.

यह भी पढ़ें- नए साल पर छात्रों को फ्लाइट किराए में मिलेगी छूट, साथ ही एयरलाइंस दे रही ये फायदे

पुलिस ने खास तौर पर उन स्थानों पर निगरानी रखने का निर्णय लिया है, जहां लोग नए साल के मौके पर खड़े होकर या कार के बोनट पर बैठकर रील बनाते हैं. इन गतिविधियों के दौरान कई बार हादसे भी हो चुके हैं, इसलिए पुलिस ने ऐसे स्थानों को चिन्हित किया है और वहां कैमरे के साथ पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा.

आयोजन की अनुमति लेना अनिवार्य

नए साल के उत्सव के लिए बगैर अनुमति के किसी भी आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी. आयोजनकर्ताओं को 48 घंटे पहले संबंधित थाने में प्रार्थना पत्र देना होगा, जिसके बाद पुलिस जांच के आधार पर अनुमति देगी. इसके अतिरिक्त, 1 जनवरी 2025 को धार्मिक स्थलों पर भी पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी, क्योंकि इस दिन इन स्थानों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं.

यह भी पढ़ें- New Year पर देश-दुनिया की सैर पर निकल रहे पर्यटक, जानें दिल्लीवालों के लिए कौन सी जगहें बनी फेवरेट

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में इस नए साल पर पुलिस ने कामकाजी महिलाओं के लिए एक अनोखा और खास तोहफा पेश किया है. इस पहल के तहत, महिलाओं को उनके कार्यस्थल से सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए एक विशेष सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. यह सेवा 112 नंबर पर कॉल करके प्राप्त की जा सकेगी, जिससे उन्हें घर पहुंचाने के लिए पुलिस द्वारा गाड़ी और सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी. यह सुविधा 31 जनवरी की शाम तक उपलब्ध रहेगी, जिससे महिलाएं बिना किसी चिंता के अपने कार्यस्थल से घर लौट सकेंगी.

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, यह केवल कामकाजी महिलाओं के लिए ही नहीं है, बल्कि उन सभी महिलाओं के लिए है जो किसी भी काम से बाहर आई हैं. वे भी अपने घर लौटने के लिए गाड़ी की मांग कर सकती हैं. यह सेवा उन महिलाओं के लिए एक बड़ा सुरक्षा कवच साबित होगी, जो रात के समय अकेली यात्रा करने में संकोच करती हैं.

पुलिस की तैयारी और नए साल के जश्न की सुरक्षा

नए साल के जश्न के दौरान सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने खास तैयारी की है. बृहस्पतिवार यानी आज से, शहर के 26 स्थानों पर 24 घंटे चेकिंग अभियान शुरू किया गया है, जिसमें 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. पुलिस की टीमें ब्रीथ एनलाइजर मशीनों के साथ वाहन चालकों की जांच करेंगी. अगर कोई शराब पीकर गाड़ी चलाते पाया गया, तो उसे हिरासत में लिया जाएगा और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. 10,000 रुपये का जुर्माना और 6 माह की कारावास की सजा का प्रावधान है.

यह भी पढ़ें- नए साल पर छात्रों को फ्लाइट किराए में मिलेगी छूट, साथ ही एयरलाइंस दे रही ये फायदे

पुलिस ने खास तौर पर उन स्थानों पर निगरानी रखने का निर्णय लिया है, जहां लोग नए साल के मौके पर खड़े होकर या कार के बोनट पर बैठकर रील बनाते हैं. इन गतिविधियों के दौरान कई बार हादसे भी हो चुके हैं, इसलिए पुलिस ने ऐसे स्थानों को चिन्हित किया है और वहां कैमरे के साथ पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा.

आयोजन की अनुमति लेना अनिवार्य

नए साल के उत्सव के लिए बगैर अनुमति के किसी भी आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी. आयोजनकर्ताओं को 48 घंटे पहले संबंधित थाने में प्रार्थना पत्र देना होगा, जिसके बाद पुलिस जांच के आधार पर अनुमति देगी. इसके अतिरिक्त, 1 जनवरी 2025 को धार्मिक स्थलों पर भी पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी, क्योंकि इस दिन इन स्थानों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं.

यह भी पढ़ें- New Year पर देश-दुनिया की सैर पर निकल रहे पर्यटक, जानें दिल्लीवालों के लिए कौन सी जगहें बनी फेवरेट

Last Updated : 11 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.