उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव का फाइनल रण; 13 सीटों पर 144 उम्मीदवार, मतदान शुरू, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज मैदान में - Lok Sabha Election 2024

सातवें चरण में यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. इसके लिए पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर शुक्रवार को ही रवाना कर दी गईं थीं. इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 144 प्रत्याशी मैदान में हैं.

लोकसभा चुनाव 2024.
लोकसभा चुनाव 2024. (Photo Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 31, 2024, 7:23 PM IST

Updated : Jun 1, 2024, 7:02 AM IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण का मतदान आज हो रहा है. वोटिंग शुरू हो चुकी है. सातवें चरण में यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. मतदान सुबह 7:00 से शुरू होकर शाम 6:00 बजे तक कराया जाएगा.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सातवें चरण में महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (अजा), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज (अजा) में मतदान होना है. जबकि राबर्ट्सगंज एवं दुद्धी (अजजा) विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान प्रातः 7ः00 बजे से शुरू होकर अपराह्न 04ः00 बजे तक रहेगा. जो भी मतदाता मतदान अवधि के अन्त में पोलिंग बूथ पर कतार में उपस्थित रहेंगे, वे सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

13 लोकसभा क्षेत्र में ढाई करोड़ मतदाता
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सातवें चरण में 2 करोड़ 50 लाख 56 हजार 877 मतदाता हैं, जिसमें 1 करोड़ 33 लाख 10 हजार 897 और 1 करोड़ 17 लाख 44 हजार 922 महिला एवं 1,058 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं. सबसे अधिक मतदाता गोरखपुर और सबसे कम सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में हैं. 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 144 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 134 पुरुष तथा 10 महिला प्रत्याशी हैं. सबसे अधिक 28 प्रत्याशी घोसी और सबसे कम 7 प्रत्याशी देवरिया एवं वाराणसी लोकसभा सीट में हैं.


25,658 पोलिंग बूथों पर होगा मतदान
सातवें चरण के चुनाव में कुल 25,658 मतदान स्थल (पोलिंग बूथ) हैं, जिसमें से 4165 क्रिटिकल हैं. 14,183 मतदान केन्द्र हैं. मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 03 विशेष प्रेक्षक, 13 सामान्य प्रेक्षक, 8 पुलिस प्रेक्षक और 14 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं. इसके अतिरिक्त 1861 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 243 जोनल मजिस्ट्रेट, 130 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2550 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं. चुनाव प्रक्रिया पूरी कराने के लिए 1 लाख 08 हजार 349 कमर्चारी लगाये गये हैं. वहीं, 31,223 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 34,280 बैलट यूनिट और 33,366 वीवीपैट तैयार किये गये हैं.

इमरजेंसी के लिए एयर एम्बुलेंस और हेलिकॉप्टर की व्यवस्था
चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गयी है. इमरजेंसी की स्थिति में मेडिकल एयर एम्बुलेंस एवं हेलिकाप्टर की व्यवस्था भी की गयी है. हेलीकाप्टर की लोकेशन 1 जून को गोरखपुर और एयर एम्बुलेंस की वाराणसी में रहेगी. 50 प्रतिशत से अधिक मतदेय स्थलों पर (13092) लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तरों पर किया जायेगा. इसके अतिरिक्त 2304 मतदान स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। सातवें चरण में कुल 288 आदर्श मतदेय स्थल एवं 100 महिला, 42 दिव्यांग तथा 56 युवा कार्मिक प्रबंधित मतदान स्थल बनाये गये हैं.

  1. महराजगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 20,04,050 हैं, जिसमें पुरुष 10,55,607, महिला 9,48,367 और थर्ड जेंडर 76 हैं. मतदेय स्थलों की कुल संख्या 2084 और 8 उम्मीदवार हैं.
  2. गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 2097202 हैं, जिसमें पुरुष 11,23,868 महिला 9,73,160 और थर्ड जेंडर 174 हैं. मतदेय स्थलों की कुल संख्या 2038 हैं. भाजपा के रवि किशन और सपा से काजल निषाद समेत और 13 प्रत्याशी हैं.
  3. कुशीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 18,75,222 हैं, जिसमें पुरुष 9,85,378, महिला 8,89,748 तथा थर्ड जेंडर 96 हैं. मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1832, प्रत्याशियों की संख्या 9 हैं.
  4. देवरिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1873821 हैं, जिसमें पुरुष 9,91,341, महिला 882371 तथा थर्ड जेंडर 109 हैं. मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1894, प्रत्याशियों की संख्या 07 हैं.
  5. बांसगांव (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1820854 हैं, जिसमें पुरुष, 9,68,212, महिला 8,52,555 तथा थर्ड जेंडर 87 हैं. मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1930, प्रत्याशियों की संख्या 08 हैं.
  6. घोसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 2083928 हैं, जिसमें पुरुष 11,03,551, महिला 980302 तथा थर्ड जेंडर 75 हैं. मतदेय स्थलों की कुल संख्या 2125, प्रत्याशियों की संख्या 28 हैं.
  7. सलेमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1776982 हैं, जिसमें पुरुष 945511, महिला 831404 तथा थर्ड जेंडर 67 हैं. मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1872, प्रत्याशियों की संख्या 09 हैं.
  8. बलिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1923645 हैं, जिसमें पुरुष 1032943, महिला 890639 तथा थर्ड जेंडर 63 हैं. मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1996, प्रत्याशियों की संख्या 13 हैं.
  9. गाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 2074883 हैं, जिसमें पुरुष 1091592, महिला 983266 तथा थर्ड जेंडर 25 हैं. मतदेय स्थलों की कुल संख्या 2035, प्रत्याशियों की संख्या 10 हैं.
  10. चन्दौली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1843196 हैं, जिसमें पुरुष 987671, महिला 855475 तथा थर्ड जेंडर 50 हैं. मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1868, प्रत्याशियों की संख्या 10 हैं.
  11. वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1997578 हैं, जिसमें पुरुष 1083750, महिला 913692 तथा थर्ड जेंडर 136 हैं. मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1909, प्रत्याशियों की संख्या 07 हैं.
  12. मिर्जापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1906327 हैं, जिसमें पुरुष 999567, महिला 906691 तथा थर्ड जेंडर 69 हैं. मतदेय स्थलों की कुल संख्या 2143, प्रत्याशियों की संख्या 10 हैं.
  13. राबट्सगंज(अ.जा.) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1779189 हैं, जिसमें पुरुष 941906, महिला 837252 तथा थर्ड जेंडर 31 हैं. मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1932, प्रत्याशियों की संख्या 12 हैं. विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र दुद्धी (अजजा) में 3 लाख 44 हजार 840 मतदाता हैं, जिसमें 1,81,250 पुरूष तथा 1,63,581महिला एवं 09 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं. 361 मतदेय स्थल हैं, जिनमें 80 क्रिटिकल तथा 216 मतदान केन्द्र हैं. प्रत्याशियों की संख्या 6 हैं.


    इसे भी पढ़ें-यूपी की 23 देवियां; लोकसभा चुनाव 2024 में किसकी किस्मत चमकेगी, कौन होगी फेल
Last Updated : Jun 1, 2024, 7:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details