रायपुर: छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. वोटिंग को लेकर रायपुर दक्षिण के मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. रायपुर नगर निगम में बनाए गए बूथ क्रमांक 51 पर ETV भारत पहुंचा और लाइन में खड़े वोटर्स से बात की.
वोट डालने आए एक बुजुर्ग वोटर ने कहा कि मतदान करने लोगों में काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल के चुनाव में नहीं रहने से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि कोई दूसरा मैदान में खड़ा है. इसलिए वोट डालने आए हैं.
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)
वहीं एक अन्य वोटर ने कहा कि हमारा फर्ज है. हर पांच साल में वोट देते हैं इस बार पांच साल में दो बार वोट दे रहे हैं.
"युवा प्रत्याशी को बनाया जाए विधायक":एक और वोटर ने कहा कि लोकतंत्र का पर्व है. सभी को वोट देना चाहिए. उन्होंने चुनाव में युवा प्रत्याशी को मौका देने की बात कही. उन्होंने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद दक्षिण की बागडोर युवा के हाथ में होनी चाहिए.
"भाजपा सरकार में हो रहा अच्छा काम":बूथ क्रमांक 51 पर पहुंचे एक और वोटर ने कहा कि लोग मतदान करने बढ़चढ़ कर पहुंच रहे हैं. प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो रायपुर दक्षिण में भाजपा का ही विधायक आना चाहिए. विष्णुदेव साय की सरकार में साय साय काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि बृजमोहन की विरासत को सुनील सोनी आगे बढ़ाएंगे.
एक अन्य युवा मतदाता ने कहा कि इस बार कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को आना चाहिए. उन्होंने कहा कि सुनील सोनी के सांसद कार्यकाल में कोई काम नहीं हुआ. इसलिए इस बार युवा प्रत्याशी को मौका देना चाहिए.