राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न, वोटरों ने दिखाया उत्साह, 69 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद - RAJASTHAN ASSEMBLY BY ELECTION

प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान में 2023 के आम चुनाव के मुकाबले मतदाताओं ने उत्साह दिखाया.

उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न
उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 13, 2024, 9:40 PM IST

जयपुर : प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में मतदाताओं ने उत्साह के साथ लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभाई. सभी विधानसभा क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक 64.82 प्रतिशत मतदान हुआ. अब तक के आंकड़ों के अनुसार अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 71.45 प्रतिशत मतदान में हुआ है, जबकि दौसा विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 55.63 फीसदी मतदान हुआ. हालांकि, 2023 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा आम चुनाव की तुलना करें तो 2024 के उपचुनाव में मतदाताओं ने मतदान में उत्साह दिखाया.

ये रहा 5 बजे तक मतदान प्रतिशत :राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024 के दौरान सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को मतदान के आखिरी समय में तेजी आई है. निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार शाम 5 बजे तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 64.82 फीसदी मतदान हुआ है. देवली-उनियारा घटना को छोड़ दें तो बाकी विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. मतदान के शुरुआती दौर में कुछ जगह पर ईवीएम की खराबी की शिकायतें सामने आई, जिसे आयोग की टीम ने समय पर ठीक कर मतदान को शुरू किया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि सभी 7 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया आम तौर पर शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई. निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार ग्रीन-थीम आधारित मतदान केन्द्रों को सिंगल-यूज प्लास्टिक से मुक्त रखा गया. इससे आम लोगों के बीच लोकतंत्र की मजबूती के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित हुआ है.

पिछले चुनावों के आंकड़े (ETV Bharat GFX)

इसे भी पढ़ें-खींवसर उपचुनाव 2024: मूंछ कटाने और सिर मूंडाने के दावे पर चिकित्सा मंत्री कायम, कहा-प्राण जाए पर वचन न जाए

लाइव वेबकास्ट के माध्यम से लगातार निगरानी :महाजन ने कहा कि कई स्थानों पर नव मतदाता एवं युवाओं ने ना केवल स्वयं मतदान किया, बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित किया है. दिनभर बुजुर्ग एवं महिला मतदाताओं में भी चुनाव में भागीदारी और स्वयं की जिम्मेदारी के प्रति खासा उत्साह नजर आया है. मतदान के दौरान मतदान केन्द्र के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा से लाइव वेबकास्ट किया गया, जिसके माध्यम से रिटर्निंग अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी और निर्वाचन विभाग के स्तर पर लगातार निगरानी की है.

उपचुनाव का मतदान प्रतिशत (ETV Bharat GFX)

विधानसभा और लोकसभा के आंकड़े क्रैक :निर्वाचन आयोग की ओर से शाम 5 बजे तक मिले आंकड़े के अनुसार सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 64.82 फीसदी मतदान हुआ है. विधानसभा 2023 और 2024 लोकसभा आम चुनाव की तुलना में उपचुनाव में मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर अपनी भूमिका निभाई.

ये हैं 7 सीटों पर प्रमुख उम्मीदवार

  1. झुंझुनू- राजेंद्र भांबू (बीजेपी), अमित ओला (कांग्रेस), राजेंद्र गुढ़ा (निर्दलीय)
  2. खींवसर- रेवंत राम (बीजेपी), रतन चौधरी (कांग्रेस), कनिका बेनीवाल (RLP)
  3. चौरासी- कारीलाल ननोमा (बीजेपी), महेश रोत (कांग्रेस), अनिल कटारा (BAP)
  4. सलूंबर- शांता देवी (बीजेपी), रेशमा मीणा (कांग्रेस), जितेश कटारा (BAP)
  5. देवली-उनियारा- राजेंद्र गुर्जर (बीजेपी), केसी मीणा (कांग्रेस), नरेश मीणा (निर्दलीय)
  6. दौसा- जगमोहन मीणा (बीजेपी), दीनदयाल बैरवा (कांग्रेस)
  7. रामगढ़- सुखवंत सिंह (बीजेपी), आर्यन जुबेर खान (कांग्रेस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details