जयपुर : प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में मतदाताओं ने उत्साह के साथ लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभाई. सभी विधानसभा क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक 64.82 प्रतिशत मतदान हुआ. अब तक के आंकड़ों के अनुसार अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 71.45 प्रतिशत मतदान में हुआ है, जबकि दौसा विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 55.63 फीसदी मतदान हुआ. हालांकि, 2023 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा आम चुनाव की तुलना करें तो 2024 के उपचुनाव में मतदाताओं ने मतदान में उत्साह दिखाया.
ये रहा 5 बजे तक मतदान प्रतिशत :राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024 के दौरान सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को मतदान के आखिरी समय में तेजी आई है. निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार शाम 5 बजे तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 64.82 फीसदी मतदान हुआ है. देवली-उनियारा घटना को छोड़ दें तो बाकी विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. मतदान के शुरुआती दौर में कुछ जगह पर ईवीएम की खराबी की शिकायतें सामने आई, जिसे आयोग की टीम ने समय पर ठीक कर मतदान को शुरू किया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि सभी 7 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया आम तौर पर शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई. निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार ग्रीन-थीम आधारित मतदान केन्द्रों को सिंगल-यूज प्लास्टिक से मुक्त रखा गया. इससे आम लोगों के बीच लोकतंत्र की मजबूती के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित हुआ है.
इसे भी पढ़ें-खींवसर उपचुनाव 2024: मूंछ कटाने और सिर मूंडाने के दावे पर चिकित्सा मंत्री कायम, कहा-प्राण जाए पर वचन न जाए