मतदान केंद्र पर कूलर नहीं चलने से वोटर्स दिखे परेशान (Etv bharat) नई दिल्ली: दिल्ली भर में बनाए मतदान केंद्रों पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के निर्देशों के बाद रिटर्निंग ऑफिसर्स की ओर से मतदाताओं की सुविधा से जुड़े सभी जरूरी इंतजाम किए गए थे. भीषण गर्मी में कुछ जगहों पर व्यवस्थाओं में कुछ कमी से मतदाता नाराज दिखे. उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले यमुना विहार इलाके के सी-1 ब्लॉक, नंबर-2 के स्कूल में बने वोटिंग सेंटर में कूलर नहीं चलने वोटर नाराज दिखे. भीषण गर्मी में वोटिंग करने के लिए कतार में लगे मतदाताओं का इस अव्यवस्था को देखकर पारा गर्म दिखा.
एक बुजुर्ग मतदाता जब वोटिंग सेंटर से बाहर आए तो उनसे मतदान केंद्र में किए गए इंतजामों को लेकर बातचीत की गई तो उनका कहना था कि इतनी गर्मी होने के बाद भी अंदर लगाए गए कूलर नहीं चल रहे हैं. लोग गर्मी में काफी परेशान हैं. लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है. गर्मी बहुत ज्यादा है और भीड़ लगी हुई है लेकिन कूलर नहीं चल रहे हैं. कूलर लगे हैं लेकिन चालू नहीं है. बताया गया कि वहां पर कनेक्शन नहीं है. चुनाव अधिकारियों के लिए लगे कूलर भी नहीं चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, वोट डालने पहुंचे वोटर्स किन मुद्दों पर चुनेंगे सरकार जानिए
एक बुजुर्ग महिला मतदाता ने कहा कि वह सुबह उठकर पहले मतदान करने आई हैं. मतदान सभी को करना चाहिए. एक वोटर प्रियंका सैनी ने कहा कि वोट सभी को करना चाहिए. हम नोएडा में रहते हैं लेकिन सुबह वोट करने के लिए आ गए. गर्मी से परेशानी है लेकिन वोट करना जरूरी है. नीरज सैनी का कहना है कि वोटिंग सेंटर पर कूलर आदि खराब होने की वजह से लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है. ड्यूटी कर रहे लोग भी परेशान हैं. ठंडे पानी की व्यवस्था जरूर अच्छी है.
अजय मोहन शर्मा ने कहा कि लोग देश हित और राष्ट्र हित में मतदान करें. लोगों में बहुत उत्साह है. इस बीच देखा जाए तो दिल्ली के सीईओ के निर्देशों पर मतदाताओं को मतदान के वक्त किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया. मतदाताओं के लिए ड्रॉप फैसेलिटी भी वोटिंग सेंटर्स पर नजर आई. हालांकि, काफी जगहों पर रैपिडो बाइक जैसी सुविधाएं नहीं दिखीं. ई-रिक्शा की व्यवस्था सेंटरों पर नजर आई. बुजुर्ग, असहाय व महिलाओं ने इस सुविधा का फायदा लिया.
ये भी पढ़ें: नॉर्थ ईस्ट सीट पर मुस्लिम मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह, मतदान के लिए पहुंच रहे हर वर्ग के वोटर