लोहरदगाः जिले के कुल 428 मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय पर मतदान शुरू हो चुका है. जैसे-जैसे दिन बीत रहा है वैसे-वैसे लोहरदगा में वोटिंग में तेजी आ गई है. सुबह सूरज निकलने के साथ ही मतदाताओं की लाइन मतदान केंद्रों में नजर आने लगी थी. मतदान को लेकर महिलाओं और वृद्ध मतदाताओं में भी खासा उत्साह नजर आया. हल्की ठंड के बावजूद मतदाता मतदान केंद्रों में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. एक बेहतर जनप्रतिनिधि और एक बेहतर सरकार चुनने को लेकर मतदाताओं में उत्साह चरम पर है. लोग कतारबद्ध होकर वोटिंग कर रहे हैं.
17 प्रत्याशियों के भाग्य का हो रहा फैसला
लोहरदगा विधानसभा सीट के लिए कुल 287746 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इसमें 146308 महिला मतदाता और 141438 पुरुष मतदाता हैं. लोहरदगा विधानसभा सीट के लिए कुल 17 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनकी भाग्य का फैसला मतदाता कर रहे हैं.
सुबह 9 बजे तक लोहरदगा विधानसभा सीट पर 14.97 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी. ईवीएम की हर आवाज के साथ प्रत्याशियों की तकदीर लिखी जा रही है. लोहरदगा शहरी क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों में भी मतदाताओं की भीड़ नजर आई.
बता दें कि लोहरदगा जिला अंतर्गत गुमला जिला का बिशनपुर विधानसभा का कुछ क्षेत्र भी आता है. जिसमें भंडरा और सेन्हा प्रखंड के साथ-साथ पेशरार प्रखंड के कई मतदान केंद्र भी शामिल हैं. बिशनपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग के लिए लोहरदगा में कुल 104 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें कुल 87260 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 44037 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 43223 है.