नई दिल्ली:राजधानी मेंचांदनी चौक लोकसभा सीट बहुत ऐतिहासिक मानी जाती है. कहा जाता है कि इस सीट से जिस पार्टी का सांसद चुना जाता है, उसी पार्टी की केंद्र में सरकार बनती है. इस बार दिल्ली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में चुनाव होने हैं, जिससे पहले ईटीवी ने यहां के मतदाताओं से बात कर यह जानने की कोशिश की इस बार क्या हैं उनकी समस्याएं और किन बातों को ध्यान में रखते हुए वे मतदान करेंगे. इस लोकसभा सीट से भाजपा से प्रवीण खंडेलवाल, इंडिया गठबंधन से जेपी अग्रवाल और बसपा से अब्दुल कलाम उम्मीदवार हैं.
इस लोकसभा सीट के अंतर्गत घनी आबादी वाले इलाके हैं, जहां देश से कोने कोने के लोग रहते हैं. इसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत लाल किला भी आता है, जहां नियमित हजारों लोग घूमने के लिए आते हैं. वहीं इस क्षेत्र में भागीरथ पैलेस मार्केट है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की बड़ी मार्केट है. यहां के लोगों ने इसपर खुलकर अपनी बात रखी.
रोजगार के मुद्दे पर होगा मतदान:भूषण चौधरी नामक व्यक्ति ने कहा कि युवाओं के पास रोजगार नहीं है और पढ़े लिखे लोगों के पास रोजगार होना चाहिए. इस बार रोजगार के मुद्दे पर मतदान होगा. वहीं दुकानदार राजकुमार कहा कि मौजूदा सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाया. साथ ही देश के हित में 100 से अधिक काम किए हैं. इन्हें देखते हुए इस बार के चुनाव में वोट किया जाएगा.
देश हित सबसे ऊपर:उनके अलावा सैफुद्दीन ने कहा कि मार्केट में काम नहीं हैं, जिससे लोग खासा परेशान हैं. इसके चलते घर खर्च के लिए पैसे जुटाना कठिन हो रहा है. इतना ही नहीं, लोगों को प्राइवेट नौकरी भी नहीं मिल रही है. उधर नन्हकू सिंह ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव विकास के मुद्दे और देश हित में काम करने वाले को वोट किया जाएगा. हालांकि सीवर व पेयजल की समस्या है, लेकिन उम्मीद है कि उनका जल्द निस्तारण होगा. मेहनत करने वालों के लिए किसी चीज की कमी नहीं है.