उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी निकाय चुनाव में इस बार बढ़े 29 हजार मतदाता, दिलचस्प हुआ मुकाबला - VOTERS IN HALDWANI CITY

हल्द्वानी निकाय चुनाव में इस बार वोटरों की संख्या बढ़ी है. साथ ही करीब 29 हजार मतदाता की बढ़ोतरी हुई है.

Haldwani NIKAY CHUNAV
हल्द्वानी नगर निगम चुनाव (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 13, 2025, 8:55 AM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी में इस बार जहां कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में सीधी टक्कर है, वहीं मतदाताओं की संख्या में भी बड़ा इजाफा हुआ है. साल 2018 में हुए निकाय चुनाव में हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में 213181 मतदाता थे, जो अब बढ़कर 242487 मतदाता हो गए हैं. ऐसे में इस साल हो रहे हल्द्वानी नगर निगम मेयर चुनाव में लगभग 29306 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है.

निर्वाचन अधिकारी एपी वाजपेयी ने बताया कि नगर निगम चुनाव में इस बार मतदाताओं की संख्या बड़ी है. जिसके मद्देनजर इस बार निर्वाचन विभाग ने 11 सेक्टर 2 जोन और 26 बूथ और 13 मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं. वर्तमान में नगर निगम क्षेत्र में 31 सेक्टर 6 जोन 289 बूथ 96 मतदान केंद्र और 60 वार्ड हैं. बता दें कि इस बार भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट और कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी में सीधी टक्कर बताई जा रही है.

हल्द्वानी में निकाय चुनाव में बढ़ी मतदाता की संख्या (Video-ETV Bharat)

मतदान के लिए अब कम ही दिन बचे हैं ऐसे में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. प्रत्याशियों के समर्थन में स्टार प्रचारकों ने भी अपना प्रचार शुरू कर दिया है. बीजेपी और कांग्रेस के नेता विकास को लेकर एक दूसरे पर हमलावर हैं. साथ ही जनता को रिझाने के लिए तमाम हथकंडे अपना रहे हैं. वहीं प्रत्याशी जीत के बाद विकास की बात कहते दिखाई दे रहे हैं. जिला निर्वाचन विभाग चुनाव कराने की तैयारी पूरी कर चुका हैं. निर्वाचन विभाग निर्विवाद एवं पारदर्शी मतदान व मतगणना कराए जाने के दावे कर रहा हैं.
पढ़ें-लालकुआं BJP प्रत्याशी के लिए सांसद अजय भट्ट और विधायक ने किया रोड शो, जीत का किया दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details