बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जानें क्यों मतदान करने आया वोटर फूट-फूटकर रोने लगा, कहा- अब हम मतदान कैसे करेंगे? - Voting In Gopalganj - VOTING IN GOPALGANJ

Gopalganj Lok Sabha Seat: गोपालगंज में मतदान करने आया एक वोटर फूट-फूटकर रोने लगा. उसका नाम मतदाता सूची से काट दिया गया था. जिसके कारण वह मतदान करने से वंचित हो गया था. बताया जा रहा कि शहर के महिला कॉलेज स्थित कई बूथों पर अधिकांश मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से कटा हुआ पाया गया.

Voting In Gopalganj
जानें क्यों मतदान करने आया वोटर फूट-फूटकर रोने लगा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 25, 2024, 7:22 PM IST

Updated : May 25, 2024, 9:32 PM IST

फूट-फूटकर रोते मतदाता (ETV Bharat)

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज शहर के महिला कॉलेज स्थित बनाए गए बूथ पर कई मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से गायब हो गए, जिससे कई लोगों ने मतदान नहीं किया. इसके कारण मतदाता वोट डालने से वंचित हो गए. वहीं, मतदाता सूची से नाम कटने के कारण एक व्यक्ति फूट-फूटकर रोने लगा. साथ ही उसने कहा कि अब हम मतदान कैसे करेंगे.

कुछ जगह वोट का बहिष्कार: दरअसल, लोकसभा चुनाव के तहत आज विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदान किए गए. किसी बूथ पर मतदाता आसानी से मतदान कर रहे है. तो वही कुछ बूथों पर मतदाताओं द्वारा वोट का बहिष्कार कर विरोध जताया गया. हालांकि जिला प्रशासन की पहल पर मतदाताओं ने वोट देना शुरू कर दिया.

जानें क्यों मतदान करने आया वोटर फूट-फूटकर रोने लगा (ETV Bharat)

कई का वोटर लिस्ट से कटा नाम: वहीं, बात करें शहर के महिला कॉलेज स्थित बूथ संख्या 116, 126 और 127 की तो इन बूथों पर अधिकांश मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से कटा हुआ पाया गया. जिससे मतदाता काफी परेशान हुए लेकिन उनकी परेशानी खत्म नहीं हुई और अन्तः उन्हें वापस लौटना पड़ा. जिससे वे मतदान करने से वंचित हो गए.

"मैं सुबह 11 बजे से ही वोट देने के लिए परेशान हूं. मेरी पत्नी, मां और मोहल्ले के करीब 400 लोगों का नाम कट गया है. अब हम कैसे मतदान करें. अधिकारी से बात करने की कोशिश की, लेकिन कोई फोन नहीं उठा रहा है." - मनोज सिंह, वोटर

5 बजे तक 46.77 फीसदी वोटिंग: गोपालगंज लोकसभा सीट के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई. शाम 5 बजे तक 46.77 फीसदी वोटिंग हुई है. लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी निभाने को उत्साहित मतदाता अपनी पसंद के उम्मीदवार को अपना बहुमूल्य मत देने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वोटिंग की. वहीं वोटिंग को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये थे. फाइनल आंकड़े का इंतजार है.

इसे भी पढ़े- गोपालगंज में आलोक सुमन और प्रेमनाथ चंचल समेत 11 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद, 4 जून को आएंगे नतीजे - VOTING IN GOPALGANJ

Last Updated : May 25, 2024, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details