राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में बढ़े 10 लाख 89 हजार से ज्यादा मतदाता, झोटवाड़ा में सबसे ज्यादा - VOTER REVISION PROGRAM IN JAIPUR

राजस्थान में पहली बार मतदाताओं की संख्या 5.45 करोड़ के पार पहुंच गई है. मतदाता सूची में 14.82 लाख नए वोटरों के नाम जुड़े हैं.

Voter Revision Program in Jaipur
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन अन्य अधिकारी (Etv Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 18 hours ago

जयपुर:राजस्थान के निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद मतदाताओं की नई संख्या जारी हुई है. प्रदेश में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया गया है. इन मतदाताओं में दो करोड़ 32 लाख 46 हजार 146 पुरुष और दो करोड़ 63 लाख 27 हजार 684 महिला मतदाता हैं, जबकि थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 671 रही.

गौरतलब है कि अप्रैल-मई 2024 में हुए आम चुनाव के वक्त राज्य के पंजीकृत मतदाताओं की कुल संख्या 5 करोड़ 32 लाख नौ हजार 798 थी. इसके बाद 13 लाख 77 हजार 761 मतदाताओं के नाम जोड़े गए. इस अवधि में प्रदेश में 2 लाख 88 हजार 038 मतदाताओं के नाम मृत्यु अथवा स्थायी रूप से स्थानांतरण के आधार पर हटाए भी गए हैं. इस तरह से राज्य में 10 लाख 89 हजार 723 मतदाता बढ़े हैं.

पढ़ें: जयपुर जिले की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन, 62 हजार 668 वोटर बढ़े

मतदाताओं के लैंगिक अनुपात में सुधार:मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन के मुताबिक ने ताजा वोटर लिस्ट के अनुसार मतदाताओं के लैंगिक अनुपात में काफी सुधार हुआ है. अब प्रदेश में प्रति एक हजार पुरुष मतदाताओं पर महिला मतदाताओं की संख्या का औसत अनुपात अक्टूबर 2024 में 924 की तुलना में अब बढ़कर 932 हो गया है, जो अब तक का सर्वाधिक मतदाता लैंगिक अनु‌पात है. अब प्रति 1000 जनसंख्या की तुलना में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या का औसत भी 650 की तुलना में बढ़कर 653 हो गया है. राज्य में 18 से 19 साल की उम्र के 14 लाख 82 हजार 879 मतदाता हैं. जबकि 5 लाख 73 हजार 262 दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक आयु के 13 लाख 48 हजार 023 मतदाता हैं.

कोटपूतली में सबसे ज्यादा नए वोटर्स :पिछले दो माह नवंबर-दिसंबर 2024 में सबसे ज्यादा नाम कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में जोड़े गए हैं. यहां कुल 9032 मतदाताओं के नाम शामिल किए गए हैं, जबकि सबसे कम सिविल लाइन्स विधानसभा में 760 मतदाता जुड़े हैं. 4,038 महिला मतदाताओं और 5,871 पुरुष मतदाताओं के नाम कोटपूतली विधानसभा में जोड़े गए. करौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या में सबसे ज्यादा 5.03 प्रतिशत, कोटा दक्षिण में 5.02 प्रतिशत और अलवर ग्रामीण क्षेत्र में 4.75 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है.

झोटवाड़ा में सबसे ज्यादा वोटर:प्रदेश में सबसे अधिक मतदाता जयपुर जिले के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 4 लाख 53 हजार 825 हैं. खास बात यह है कि इसी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक महिला मतदाता हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 10 हजार 669 महिला मतदाता हैं. वहीं, सबसे कम 94 हजार 540 महिला मतदाता किशनपोल क्षेत्र में हैं. जयपुर के बगरू में 3 लाख 76 हजार 348, सांगानेर में 3 लाख 69 हजार 092, विद्याधर नगर में 3 लाख 56 हजार 528 और जोधपुर के लूणी विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 48 हजार 365 मतदाता हैं. राजस्थान में सबसे कम पंजीकृत मतदाता जयपुर जिले के किशनपोल विधानसभा में 1 लाख 97 हजार 009 है, हालांकि इस विधानसभा क्षेत्र में बीते साल से इस बार 2107 मतदाता बढ़े हैं. जोधपुर में 2 लाख 4 हजार 251, धौलपुर जिले के बसेड़ी क्षेत्र में 2 लाख 12 हजार 188 मतदाता हैं.

  • राजस्थान में कुल मतदाता - 5.45 करोड़ 69,502
  • नए वोटर्स- 14.82 लाख
  • पुरुष मतदाता - 2.82 करोड़ से अधिक
  • महिला मतदाता - 2.63 करोड़ से अधिक
  • थर्ड जेंडर मतदाता- 671

मतदान केन्द्रों की संख्या में वृद्धि:मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन के अनुसार, मतदाताओं की संख्या बढ़ने के साथ ही प्रदेश में मतदान केन्द्रों का पुनर्गठन किया गया है. अब प्रदेश में कुल मतदान केन्द्र 52,469 हो गए हैं. जो पिछले साल के दौरान 51,756 थे. 716 नए मतदान केन्द्र स्थापित करने के अलावा 3 मतदान केन्द्र समायोजित किए गए हैं , जिसके बाद अब मतदान केन्द्रों की संख्या में कुल 713 की वृद्धि हुई है. महाजन ने बताया कि नए राजस्व गांवों के लिए यथासंभव पृथक मतदान केन्द्र और कुछ मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की संख्या अधिक होने के आधार पर नए मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details