पटना: लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अब पदाधिकारी घर-घर जाकरमतदाता जागरूकता अभियानचला रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को मसौढ़ी में कार्यपालक पदाधिकारी गांव-घर जाकर दस्तक दे रहे हैं और मतदाताओं को वोट देने के प्रति उनसे अपील कर रहे है. कार्यपालक पदाधिकारी कपिल देव प्रसाद यादव ने बताया कि कैसे वोट दिया जाता है. वोट की क्या कुछ सारी प्रक्रियाएं होती हैं.
मसौढ़ी में मतदाता जागरुकता अभियान: बुधवार को रहमतगंज मोहल्ले में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कपिल देव प्रसाद यादव अपनी पूरी टीम के साथ गली-गली मोहल्ले में घूम-घूमकर लोगों को वोट देने के प्रति अपील की. उन्होंने कहा कि इस लोकतंत्र में मतदाता मालिक होते हैं और चुनाव एक महापर्व है. ऐसे में इस उत्सव के रूप में मनाते हुए वोट जरूर वोट डालें. वहीं इस दौरान मतदाताओं ने भी शपथ दिलाई गई.
मसौढ़ी में 391 मतदान केंद्र: पदाधिकारी कपिल देव प्रसाद यादव "मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में 391 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस बार न केवल पिंक बूथ बनाए जाएंगे. युवाओं के लिए युवा मतदान केंद्र और दिव्यांगों के लिए दिव्यांग मतदान केंद्र बनाए जाएंगे ताकि मतदाताओं में इसके प्रति आकर्षण हो." जहां-जहां महिला बूथ बनाए जाएंगे. वहां पर सिर्फ महिला कर्मचारी होंगे. दिव्यांगजन बूथ पर ज्यादातर दिव्यांग कर्मचारी होंगे और जहां पर युवा बूथ बनाए जाएंगे वहां पर खासकर युवा कर्मचारी दिखेंगे.
दिव्यांग और महिला मतदान केंद्र: चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. श्रीमती गिरिजा कुमार हाई स्कूल को दिव्यांग मतदान केंद्र और महिला मतदान केंद्र बनाया गया है. वहीं इसके अलावा सक्रिय स्कूल को मॉडल बूथ बनाया गया है. सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सीडीपीओ, जीविका, विकास मित्र सभी पदाधिकारी हर घर दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर नॉक कर रहे हैं और उन मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करते हुए अपील कर रहे हैं.