बिलासपुर में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा करने में जुटी SVEEP, वोटरों को मतदान के बाद दी जाएगी छूट - Voter Awareness Campaign By SVEEP - VOTER AWARENESS CAMPAIGN BY SVEEP
बिलासपुर में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा करने में SVEEP टीम जुट चुकी है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में वोटरों को मतदान के लिए जागरूक करने के साथ ही वोटरों को खास छूट भी दी जाएगी.
बिलासपुर/गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ में 7 मई को तीसरे चरण का मतदान है. सभी सियासी दल जनता को अपने पाले में लेने के लिए जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. इस बीच प्रशासनिक टीम वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लोगों को मतदान को लेकर जागरूक कर रही है. बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में कई व्यापारियों ने वोट के बाद उंगली की स्याही दिखाने पर 60 प्रतिशत तक की छूट दिए जाने पर सहमति जताई है. इसके अलावा गौरेला पेंड्रा मरवाही में SVEEP की ओर से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में वोटरों को वोट के लिए जागरूक किया जा रहा है.
बिलासपुर के वोटरों को मिलेगी छूट: बिलासपुर के मतदाताओं को इलाज शुल्क (ओपीडी) में आधी छूट देने की आईएमए ने घोषणा की है. यह छूट मतदान के दूसरे दिन 8 मई को दी जाएगी. इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने स्वीप अभियान में अपनी भागीदारी निभाते हुए यह पहल करने का निर्णय लिया है. सौ से ज्यादा आईएमए संघ के सदस्यों ने अपने अस्पतालों में छूट दिए जाने पर सहमति जताई है.
लोकतंत्र के महापर्व में हर मतदाता की सहभागिता रहे और देश में एक अच्छी सरकार बने. इसके लिए हमने यह पहल शुरू की है. देखा जा रहा है कि पिछले कुछ चुनाव में छत्तीसगढ़ में 65 से 70 प्रतिशत ही मतदान हुआ है. मतदान के प्रति वोटरों को जागरूक करने के लिए ये छूट दी जा रही है. 8 मई को मतदान के दूसरे दिन हॉस्पिटल में जांच करने आने वाले मरीजों को इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा. लाभ पाने के लिए उन्हें अमिट स्याही लगे उंगली और सेल्फी युक्त फोटो दिखाना होगा. -डॉ अखिलेश देवरस, आईएमए
गौरेला पेंड्रा मरवाही में वोटरों को किया जा रहा जागरूक: वही, SVEEP टीम की ओर से गौरेला में वोटरों से वोट की अपील की जा रही है. जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने बुधवार को साप्ताहिक बाजार गौरेला के साथ ही उत्सव मेला गौरेला में घूम-घूम कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया. जिला प्रशासन की ओर से वोटरों को नेवता-पाती दिया गया.ताकि वोट वाले दिन सभी मतदाता पोलिंग बूथ पहुंच अपने मताधिकार का प्रयोग करें.