लखनऊ: अगर आप दक्षिण भारत की यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए चलाने जा रही है एक स्पेशल ट्रेन भारत गौरव पर्यटक ट्रेन. जिसके जरिए रामेश्वरम-मीनाक्षी मंदिर-कन्याकुमारी- तिरुपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जायेंगे. योग नगरी ऋषिकेश से शुरू होकर हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मानिकपुर और सतना स्टेशन से तीर्थयात्रियों को लेकर साउथ इंडिया की टूर कराएगी. 31 जुलाई से 11 अगस्त तक 11 रात और 12 दिन का ये पैकेज है.
IRCTC के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि, भारत गौरव ट्रेन से रामेश्वरम - मीनाक्षी मंदिर (मदुरै) - कन्याकुमारी तिरूपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. जिसमें कुल बर्थों की संख्या 767 है. इनमें सेकंड एसी (कुल 49 सीटें), थर्ड एसी (कुल 70 सीटें) और स्लीपर (कुल 648 सीटें) हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस पैकेज में सेकंड एसी, थर्ड एसी और स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता और दोपहर और रात्रि का शाकाहारी भोजन, AC / नॉन एसी बसों से भ्रमण शामिल है.
इकोनामी श्रेणी यानि स्लीपर क्लास में पैकेज का मूल्य 23,300 रुपए प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 साल) का पैकेज का मूल्य 21,960 रुपए है. जिसमें स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, नॉन एसी होटलों में ठहरने की सुविधा, और नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज और नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था है.