उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मात्र 1130 रुपये की EMI पर करें दक्षिण भारत के तीर्थस्थलों के दर्शन, आईआरसीटीसी लाया है खास पैकेज - South tour on EMI from Railway - SOUTH TOUR ON EMI FROM RAILWAY

आईआरसीटीसी ने दक्षिण भारत के तीर्थस्थलों के दर्शन के लिए 11 रात और 12 दिन का एक खास टूर पैकेज लाया है. जिसमें प्रमुख तीर्थस्थलों के दर्शन कराएं जाएंगे. साथ ही इस पैकेज में ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है.

ईएमआई पर तीर्थदर्शन
ईएमआई पर तीर्थदर्शन (PHOTO credits ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 4, 2024, 5:00 PM IST

लखनऊ: अगर आप दक्षिण भारत की यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए चलाने जा रही है एक स्पेशल ट्रेन भारत गौरव पर्यटक ट्रेन. जिसके जरिए रामेश्वरम-मीनाक्षी मंदिर-कन्याकुमारी- तिरुपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जायेंगे. योग नगरी ऋषिकेश से शुरू होकर हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मानिकपुर और सतना स्टेशन से तीर्थयात्रियों को लेकर साउथ इंडिया की टूर कराएगी. 31 जुलाई से 11 अगस्त तक 11 रात और 12 दिन का ये पैकेज है.

IRCTC के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि, भारत गौरव ट्रेन से रामेश्वरम - मीनाक्षी मंदिर (मदुरै) - कन्याकुमारी तिरूपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. जिसमें कुल बर्थों की संख्या 767 है. इनमें सेकंड एसी (कुल 49 सीटें), थर्ड एसी (कुल 70 सीटें) और स्लीपर (कुल 648 सीटें) हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस पैकेज में सेकंड एसी, थर्ड एसी और स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता और दोपहर और रात्रि का शाकाहारी भोजन, AC / नॉन एसी बसों से भ्रमण शामिल है.

इकोनामी श्रेणी यानि स्लीपर क्लास में पैकेज का मूल्य 23,300 रुपए प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 साल) का पैकेज का मूल्य 21,960 रुपए है. जिसमें स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, नॉन एसी होटलों में ठहरने की सुविधा, और नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज और नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था है.

अजीत कुमार ने बताया कि स्टैंडर्ड श्रेणी यानि थर्ड एसी क्लास में पैकेज का मूल्य 39850 रुपए प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य
38250 रुपए है. जिसमें थर्ड एसी क्लास ट्रेन यात्रा, एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में वॉश एंड चेंज और नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था है.

वहीं कम्फर्ट श्रेणी यानि सेकंड एसी क्लास में पैकेज का मूल्य 52600 रुपए प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज मूल्य 50700 रुपए है. सेकंड एसी क्लास ट्रेन यात्रा, एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में वॉश एंड चेंज और एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था है.

इसके साथ ही IRCTC इसमें LTC और EMI (1130 रुपए प्रति माह से शुरू) की सुविधा भी दे रही है. ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी और गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है. उन्होंने बताया कि, इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. यात्रा की बुकिंग के लिए गोमतीनगर के पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है.

ये भी पढ़ें: अब मेरठ से दिल्ली सिर्फ 50 मिनट में, आने वाली है सेमी हाईस्पीड RRTS ट्रेन नमो भारत - Namo Bharat Rapid Train

ABOUT THE AUTHOR

...view details