भोपाल: नरेला विधायक और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने महाकुंभ नहीं पहुंच पाने वाले अपने विधानसभा के रहवासियों के घरों में प्रयागराज से मंगाकर गंगाजल वितरित कराया. बता दें कि गंगाजल से भरा टैंकर भोपाल में 10 फरवरी को ही आ गया था. लेकिन पूरे विधानसभा क्षेत्र में टैंकर से गंगाजल बांटना मुश्किल था. इसीलिए पहले गंगाजल को छोटी बोतलों में भरा गया. शनिवार को गंगाजल वितरण से पहले मंत्री सारंग ने अशोका गार्डन स्थित नर्मदा परिक्रमा पार्क में विधिवत पूजा अर्चना की.
इसके बाद 17 वार्डों के 23 हजार घरों में वितरण के लिए विशेष रथों की पूजा कर और भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया. मंत्री सारंग ने वार्ड-69 के अशोका गार्डन, वार्ड-37 में द्वारका नगर एवं वार्ड-76 में जाकर रहवासियों से मिले और उनके हाथों में गंगाजल की बोतल सौंपी. अभियान के अंतर्गत नरेला विधानसभा के सभी 17 वार्डों में घर-घर गंगाजल वितरण किया गया, ताकि जो श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ नहीं जा सके, वे भी इस पवित्र जल का लाभ उठा सकें.
भक्तों के लिए महाकुंभ से आया पवित्र जल (ETV Bharat) महाकुंभ सनातन आस्था का महापर्व
मंत्री सारंग ने मीडिया से संवाद के दौरान कहा कि, ''महाकुंभ हमारे सनातन धर्म का सबसे बड़ा और पवित्र धार्मिक आयोजन है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु देश-विदेश से आकर पुण्यलाभ अर्जित करते हैं. इस महापर्व का महत्व अनादिकाल से स्थापित है.'' उन्होंने कहा कि, ''कुंभ के इस पावन अवसर पर प्रयागराज से टैंकर के माध्यम से गंगाजल मंगवाया गया है, विशेषकर उनके लिये जो प्रयागराज महाकुंभ जाने में असमर्थ हैं. इस जल को बोतलों में पैक कर घर-घर निःशुल्क वितरित किया जा रहा है.''
हर घर पहुंचेगा गंगाजल
‘हर हर गंगे-घर घर गंगे’ अभियान के तहत नरेला विधानसभा के 17 वार्डों में कार्यकर्ताओं ने बोतलों में पैक किया गया प्रयागराज महाकुंभ के गंगाजल का घर-घर वितरण किया. इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने गंगाजल वितरण रथ व ढोल नंगाड़ों के साथ नागरिकों के घर-घर दस्तक देकर गंगाजल वितरित किया. पहले दिन लगभग 23 हजार 635 घरों में निःशुल्क गंगाजल पहुंचाया गया. इस अभियान के तहत नरेला विधानसभा के हर घर तक गंगाजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.