अयोध्या : विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय प्रन्यासी मंडल और केंद्रीय पदाधिकारियों की पांच दिवसीय बैठक अयोध्या के कारसेवकपुरम में शनिवार से शुरू होगी. 24 से लेकर 28 फरवरी तक होने वाली इस बैठक में शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से पदाधिकारी पहुंच चुके हैं. यहां उनके रहने और भोजन की भी व्यवस्था की गई है. कारसेवकपुरम में पहली बार पांच दिवसीय केंद्रीय प्रन्यासी मंडल की बैठक में देश-विदेश से लगभग 400 से अधिक प्रतिनिधि मौजूद होंगे.
संगठन से जोड़ने की चल रही मुहिम :श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत देश भर से लगातार आ रहे श्रीराम भक्तों की संख्या में वृद्धि हो रही है, ट्रस्ट के आह्वान और विश्व हिंदू परिषद के संयोजन में चल रहे अभियान को व्यापक गति दी गई है. विहिप हर राज्य के राम भक्तों को रामलला के दर्शन करवाकर गांव-गांव को संगठनात्मक रूप से जोड़कर अपने को मजबूत कर रही है. इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद के आगामी योजना पर मंथन किया जाएगा.