उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में विहिप की 5 दिवसीय केंद्रीय बैठक आज से, देश-विदेश के 400 प्रतिनिधि होंगे शामिल - विश्व हिंदू परिषद

विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय प्रन्यासी मंडल और केंद्रीय पदाधिकारियों की बैठक (Vishwa Hindu Parishad meeting ) शनिवार से कारसेवकपुरम में शुरू होगी. बैठक में शामिल होने के लिए विहिप के शीर्ष पदाधिकारी अयोध्या पहुंचने लगे हैं.

ो

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 11:01 AM IST

अयोध्या : विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय प्रन्यासी मंडल और केंद्रीय पदाधिकारियों की पांच दिवसीय बैठक अयोध्या के कारसेवकपुरम में शनिवार से शुरू होगी. 24 से लेकर 28 फरवरी तक होने वाली इस बैठक में शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से पदाधिकारी पहुंच चुके हैं. यहां उनके रहने और भोजन की भी व्यवस्था की गई है. कारसेवकपुरम में पहली बार पांच दिवसीय केंद्रीय प्रन्यासी मंडल की बैठक में देश-विदेश से लगभग 400 से अधिक प्रतिनिधि मौजूद होंगे.

संगठन से जोड़ने की चल रही मुहिम :श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत देश भर से लगातार आ रहे श्रीराम भक्तों की संख्या में वृद्धि हो रही है, ट्रस्ट के आह्वान और विश्व हिंदू परिषद के संयोजन में चल रहे अभियान को व्यापक गति दी गई है. विहिप हर राज्य के राम भक्तों को रामलला के दर्शन करवाकर गांव-गांव को संगठनात्मक रूप से जोड़कर अपने को मजबूत कर रही है. इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद के आगामी योजना पर मंथन किया जाएगा.

विहिप के यह बड़े नेता पहुंच चुके हैं अयोध्या :इस बैठक में मुख्य रूप से शामिल होने के लिए विहिप संरक्षक दिनेशचंद्र, अध्यक्ष डॉ आर एन सिंह, कार्याध्यक्ष एडवोकेट अलोक कुमार, उपाध्यक्ष चम्पत राय, धर्मनारायण शर्मा, जीवेश्वर मिश्र, मीनाताई भट्ट, मीनाक्षी पिश्वे, संगठन महामंत्री विनायक राव देश पांडेय, महामंत्री मिलिंद परांडे, सयुंक्त महामंत्री कोटेश्वर शर्मा, डा. सुरेंद्र जैन, स्तानु मलयम्, स्वामी विज्ञानानंद सहित राजेंद्र सिंह, अम्बरीष सिंह, हरीशंकर, प्रज्ञा महाला, सरोज सोनी, विजय शंकर तिवारी, क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह, मनोज वर्मा, सोहन सोलंकी जैसे विहिप के शीर्ष पदाधिकारी पहुंच चुके हैं.

यह भी पढ़ें : संदेशखाली मामले पर बोले विहिप कार्यकारी अध्यक्ष, पश्चिम बंगाल में लगाया जाए राष्ट्रपति शासन

यह भी पढ़ें : राम मंदिर पर पश्चिमी मीडिया की कवरेज पक्षपातपूर्ण: अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया में विहिप ने कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details